दीपक चाहर बड़ी वजह के चलते एशिया कप से हुए बाहर, MP के इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री

author-image
Rahil Sayed
New Update
दीपक चाहर बड़ी वजह के चलते एशिया कप से हुए बाहर, MP के इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम 28 अगस्त को पाकिस्तान से अपना पहला मुकाबला खेलने वाली है. इसके लिए टीम ने यूएई में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. लेकिन इसी बीच खबर है कि स्टैन्डबाइ के तौर पर टीम इंडिया के साथ जोड़े गए तेज गेंदबाज दीपक चाहर को चोटिल होने के चलते एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से बाहर कर दिया गया है। जिसके बाद दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ कुलदीप सेन  को टीम इंडिया के साथ जोड़ दिया गया है.

कुलदीप सेन को Asia Cup 2022 में मिली जगह

Kuldeep Sen

एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगातार झटके लगते जा रहे हैं. सबसे पहले 8 अगस्त को टीम की घोषणा के साथ खुलासा हुआ कि जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं है. वहीं इसके बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ भी यूएई रवाना होने से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए. इन तमाम उठा-पटक के बीच दैनिक भास्कर से मिली जानकारी के अनुसार तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर चोटिल होने के चलते एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से बाहर हो गए हैं.

हालांकि दीपक चाहर बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी टीम के साथ जुड़े हुए थे और ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह मुख्य 15 में भी अपनी जगह बना लेंगे. लेकिन दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, चाहर टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही एक बार फिर चोटिल हो गए.

ऐसे में आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले अनकैप्ड युवा भारतीय तेज़ गेंदबाज़ कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को उनकी जगह मौका दिया गया है. जिन्होंने आईपीएल के 15 वें संस्करण में अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से सबको काफी प्रभावित किया था.

ऐसे आया भारतीय टीम से मेडन कॉल

Kuldeep Sen-Asia Cup 2022

तेज़ गेंदबाज़ कुलदीप सेन के छोटे भाई जगदीप सेन ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए बताया कि 22 अगस्त को बीसीसीआई ने कई बार कॉल कर कुलदीप से संपर्क किया. जिसके बाद खिलाड़ी से उनका पासपोर्ट मांगा गया.

वहीं शाम तक यूएई का वीजा लगने के बाद टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा का कॉल कुलदीप के पास आया. उन्होंने एशिया कप 2022 में कुलदीप को 18 सदस्यीय टीम में शामिल होने की बड़ी खुशखबरी सुनाई. जिसके बाद अगले दिन 23 अगस्त की सुबह सेन प्रयागराज के लिए निकले जहां से उन्होंने मुंबई की फ्लाइट पकड़ी और शाम तक मुंबई पहुंच गए. बहरहाल, वह रात तक बीसीसीआई कैंप ऑफिस में टीम के साथ जुड़ गए.

bcci indian cricket team Asia Cup 2022 Kuldeep Sen