एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में जगह पाने के लिए है इन तीन खिलाड़ियों के पास आखिरी मौका, नहीं किया कमाल तो होंगे टीम से बाहर

Published - 03 Aug 2022, 12:06 PM

Asia Cup 2022 - 2 Players can be match winner for Team India

Asia Cup 2022: टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज़ के दौरे पर गई हुई है. पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके है जिसमें टीम इंडिया को दो और वेस्टइंडीज़ की टीम को एक मैच में जीत मिली है. वेस्टइंडीज दौरे के बाद इंडियन टीम को इसी महीने के आखिर में एशिया कप 2022 में भी शामिल होना है. इस साल एशिया कप (Asia Cup 2022) टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

इस टूर्नामेंट के लिए जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के दल का भी ऐलान किया जाएगा. हाल ही में एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में बचे दो मैच कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए पूरा मौका है कि वह अच्छा प्रदर्शन करके एशिया कप में अपनी जगह बनाए.

आज हम बात करेंगे ऐसे 3 खिलाडियों के बारे में जिनके लिए ये आखिरी दो मैच करो या मरो साबित हो सकते हैं क्योंकि अगर वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे तो एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए उनकी Team India में जगह लगभग नामुमकिन हो जाएगी.

1. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ श्रेयस अय्यर वनडे और टी 20 टीम का हिस्सा हैं. अय्यर ने वनडे सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टी20 सीरीज में उनका बल्ला खमोश ही रहा है. अय्यर को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अपनी जगह बनानी है तो 6 अगस्त और 7 अगस्त को होने वाले मैचों में बढ़िया प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम योगदान देना होगा. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस सीरीज में अब तक खेले गए 3 मैचों में 11.33 की औसत से सिर्फ 34 रन बनाए हैं.

2. दीपक हूडा

Deepak Hooda
Deepak Hooda

दीपक हूडा एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से पहले शानदार प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी ठोक चुके है. वेस्टइंडीज़ दौरे पर उन्हें अभी तक सीरीज में कोई ख़ास कमाल करना का मौका नहीं मिला है.

अगर आखिरी दो मैचों में भी वे अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाते हैं तो उन्हें एशिया कप के लिए Team India में अपनी जगह बनाने में काफी परेशानी होने वाली है.

3. रविचंद्रन अश्विन

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

इंडियन टीम (Team India) में मौजूद सबसे अनुभवी स्पिनरों में से एक आर. अश्विन ने लम्बे समय बाद टी20 में वापसी की है. इस वापसी के साथ ही उन्हें एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए भी अपनी दावेदारी पेश करनी थी लेकिन अभी तक वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वो कोई ख़ास प्रदर्शन करने में सफल नहीं हुए है.

अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस सीरीज में खेले गए तीन मैचों में 6.66 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और 3 विकेट हासिल किए हैं. अगर बल्लेबाज़ी की बात करे तो उसमें भी उन्होंने सिर्फ 23 रन का योगदान दिया है.

Tagged:

team india Asia Cup 2022 deepak hooda ashwin Shreays Iyer