Asia Cup 2022: शेफाली का गरजा बल्ला, दीप्ति ने गेंद से उड़ाई धज्जियां, थाईलैंड को 74 रनों रौंद कर भारत ने फाइनल में ली एंट्री

author-image
Mohit Kumar
New Update
Asia Cup 2022 - IND W vs THAI W

IND W vs THA W: महिला एशिया कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की भिड़ंत थाईलैंड से हुई, जिसमें हरमानप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने विपक्षी टीम को 74 रनों से मात दे दी है। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shefali Verma) की धुआंधार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 148 रन बनाए थे, लिहाजा थाईलैंड को 149 रन का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में यह टीम 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 74 रन ही बना सकी है। जिसके तहत भारत की टीम ने 74 रनों से जीतते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री कर ली है।

शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों में जड़े 42 रन

Shafali Verma struck a brisk 28-ball 42, India vs Thailand, 1st semi-final, Women's T20 Asia Cup, Sylhet, October 13, 2022

मैच की शुरुआत से पहले टॉस का सिक्का उछलने के बाद थाइलैंड के पक्ष में गिरा था। पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए टीम इंडिया को उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। लेकिन उनका यही निर्णय पूरी तरीके से गलत साबित हुआ। क्योंकि शेफाली वर्मा ने पहली गेंद से ही विपक्षी टीम को आड़े हाथों रखना शुरू कर दिया। भारत की सलामी जोड़ी ने महज 4.3 ओवर में 38 रन ठोक डाले थे। हालांकि इस मौके पर भारत को पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा। जिसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने शेफाली के साथ साझेदारी करते हुए पारी को संभालने की कोशिश की। यह दोनों बल्लेबाज 29 रनों की साझेदारी करने में ही कामयाब हो पाई।

Asia Cup 2022: हरमनप्रीत कौर की बदौलत भारत ने 146 रन बनाए

harmanpreet Kaur

शेफाली और जेमिमा के आउट हो जाने के बाद भारत का स्कोर 109 पर 3 विकेट हो चुका था। एक अच्छी शुरुआत के बावजूद भारत अधर में फंसती हुई नजर आ रही थी। ऐसे में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने मोर्चा संभालते हुए विकेटों के पतन को रोका साथ ही पारी को आगे लेकर जाने का काम भी बखूबी किया। भारत की कप्तान ने 36 रनों का अहम योगदान देते हुए भारत को 148 कर स्कोर पर पहुंचने में मदद की। हालांकि अंत में उन्हें पूजा वस्त्रकर का भी साथ मिला।

दीप्ति शर्मा ने गेंद से दिखाया जादू, भारत ने 74 रनों से जीता मैच

Image

149 रनों का लक्ष्य यूं तो टी20 क्रिकेट में ज्यादा चुनौतीपूर्ण साबित नहीं होता है। लेकिन भारत के गेंदबाजों ने इसे थाईलैंड के लिए जी का जंजाल बना दिया। कोई भी बल्लेबाज किसी भी तरीके से दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड की घातक गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाए। इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर थाईलैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी। दीप्ति ने 3 विकेट अपने खाते में जोड़े तो वहीं राजेश्वरी के खाते में भी 2 विकेट आए। इसके अलावा स्नेह राणा, राधा यादव और शेफाली वर्मा ने भी 1-1 बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई। इस शानदार गेंदबाजी के चलते थाईलैंड सिर्फ 74 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 के फाइनल में एंट्री कर ली है।

harmanpreet kaur Shafali Verma Asia Cup 2022