Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का आगाज़ 27 अगस्त 2022 से होने वाला है. जैसे-जैसे यह मेगा टूर्नामेंट पास आता जा रहा है वैसे-वैसे दर्शकों में उत्साह और बढ़ता जा रहा है. वहीं भारत, पाकिस्तान समेत बांग्लादेश ने भी एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए हाल ही में अपने दल की थी. ऐसे में अब आज यानी 16 अगस्त को अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है.
मोहम्मद नबी करेंगे Asia Cup 2022 में अफगानिस्तान की कप्तानी
आपको बता दें कि एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अफ़ग़ानिस्तान टीम के दिग्गज और अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. वहीं राशिद खान और मुजीब उर रहमान की खतरनाक जोड़ी भी एशिया कप में बखूबी जलवा बिखेरेगी.
मौजूदा समय में राशिद अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी से आयरलैंड में कोहराम मचा रहे हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए चौथे T20I में जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन कर "मैन ऑफ़ द मैच" का खिताब भी अपने नाम किया है. वहीं मुजीब की मिस्ट्री गेंदों को समझने में आज भी बल्लेबाज़ों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
इसके अलावा विकेट के पीछे एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज को शामिल किया गया है. जो विकेटकीपर के साथ-साथ एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ भी हैं. आईपीएल 2022 की विजेता टीम गुजरात टाइटंस के दल के दल में भी गुरबाज मौजूद थे.
आयरलैंड के दौरे पर है अफ़ग़ानिस्तान टीम
इस समय अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम 5 मैचों की T20I सीरीज़ के लिए आयरलैंड दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अब तक श्रृंखला के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 2 मेज़बान टीम के नाम रहे जबकि 2 में अफ़ग़ानिस्तान ने जीत हासिल की.
वहीं अब श्रृंखला का निर्णायक मैच 17 अगस्त को खेला जाएगा. इसके अलावा अफ़ग़ानिस्तान अपने एशिया कप 2022 का आगाज़ 27 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलकर करेगी.
एशिया कप 2022 के लिए अफ़ग़ानिस्तान की 17 सदस्यीय टीम
ACB Name Squad for Asia Cup 2022
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 16, 2022
Kabul, 16 August 2022: Afghanistan Cricket Board today announced its 17-member squad for the ACC Men's T20 Asia Cup 2022, which will be played from 27th August to 11th September in the United Arab Emirates.
Read More: https://t.co/0Py8GqhiK4 pic.twitter.com/B5bK9tn2R4
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हज़रतउल्लाह जजाई, नजबुल्लाह जादरान, हश्मतुल्लाह शहीदी, अफसर जजाई, मोहम्मद नाबी (कप्तान), करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमरजाई , इब्राहिम जादरान, उस्मान घनी, समीउल्लाह शिनवारी, राशिद खान, फजल हक़ फारूकी, नवीन उल हक, नूर अहमद, फरीद अहमद मलिक, मुजीब उर रहमलान
रिज़र्व: क़ैस अहमद, शरफुद्दीन अशरफ, निजत मासूद