एशिया कप में कहर बरपा चुके हैं ये 5 खिलाड़ी, T20 वर्ल्डकप में बदल सकते हैं अपनी टीम की तकदीर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
शतक जड़ने का विराट कोहली को मिला शानदार ईनाम, T20 Ranking में लगाई लंगी छलांग, बाबर आजम को लगा झटका

रविवार यानी 11 सितंबर को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का समापन हो चुका है। टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) का आखिरी और फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। टॉस गंवाकर श्रीलंका की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। खराब शुरुआत के साथ दासुन शनाका की टीम ने पाकिस्तान को 171 रनों का टारगेट दिया।

जिसके बाद दिए गए टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी में बेहद ही खराब रही। जिस वजह से टीम तय किए लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही। नतिजन श्रीलंका की टीम एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का खिताब अपने नाम करने में सफल हुई। टी20 वर्ल्ड कप 2022 को देखते हुए यह टूर्नामेंट सभी टीमों के लिए काफी अहम था।

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में 5 खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। इन खिलाड़ियों ने पूरे सीजन (Asia Cup 2022) अपना दबदबा बनाए रखा। जिसके बाद अब यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। तो आइए नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर....

Asia Cup 2022 में इन 5 खिलाड़ियों ने मचाया तहलका

1. विराट कोहली

Virat Kohli- Asia Cup 2022

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) अगर किसी के लिए सबसे ज्यादा खास रहा, वो है भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली। एशिया कप विराट के लिए हमेशा से ही काफी खास रहा है। इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से खूब रन देखने को मिले हैं। लेकिन एशिया कप 2022 उनके इस वजह से भी स्पेशल रहा क्योंकि उन्होंने इसके जरिए अपनी फॉर्म में वापसी की।

साथ ही फैंस को लगभग तीन साल के बाद उनके बल्ले से शतक देखने को मिला। किंग कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का 71वां और टी20 क्रिकेट का पहला शतक जड़ा। उन्होंने टूर्नामेंट की 5 पारियों में 92.00 की औसत से 276 रन बनाए। क्योंकि विराट अपनी फॉर्म में वापिस कर चुके हैं, तो ऐसे में वह अब टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित होने वाले हैं।

2. मोहम्मद रिजवान

Mohammad Rizwan

इस लिस्ट में एक और नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का भी नाम शामिल है। ये भी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने टीम के लिए बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया, जिस वजह से वह आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर हैं। वह इस रैंकिंग में अपने टीम के कप्तान बाबर आजम से भी आगे निकल गए हैं।

रिजवान ने टूर्नामेंट के 6 मुकाबलों में बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने  56.20 की औसत से 281 रन बटोरे। उनका यह प्रदर्शन देखने के बाद दावा किया जा रहा है कि रिजवान आगमी टी20 वर्ल्ड कप में विरोधी टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।

3. भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम के लिए गजब का प्रदर्शन करते हुए नजर आए। उन्होंने टूर्नामेंट में अपने कातिलाना प्रदर्शन दिखाकर ये साबित कर दिया कि वह भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में तुरुप का इक्का हो सकते हैं। उन्होंने टीम के लिए ढेर सारी विकेट चटकाई। उन्होंने 5 मैचों में 6.05 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए। इस आंकड़ों के साथ वह पूरे टूर्नामेंट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज रहे।

4. वानिंदु हसरंगा

Wanindu Hasaranga

एक और नाम जो हमारी इस खास लिस्ट में शामिल है वो है वानिंदु हसरंगा। उन्होंने श्रीलंकाई टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम को खिताब दिलवाने में भी इस खिलाड़ी का अहम योगदान रहा। जिस वजह से उन्हें एशिया कप 2022 के खत्म होने के बाद मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।

उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही तहलका मचाया। उन्होंने टीम के लिए 5 मैचों में 9 विकेट हासिल की और इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 7.39 का रहा। इन आंकड़ों के साथ वह पूरे टूर्नामेंट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे। टी20 वर्ल्ड कप में वानिंदु हसरंगा सभी टीमों के लिए बड़ा खतरा बनेंगे।

5. मोहम्मद नवाज़

publive-image

पाकिस्तान के एक और खिलाड़ी का नाम इस लिस्ट में शुमार है। पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद नवाज़ ने गेंद से टीम के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम के लिए खेले गए 6 मैच में गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट हासिल की। गेंद के साथ-साथ उन्होंने बल्ले से भी अपना सहयोग दिया। उन्होंने भारत के खिलाफ सुपर-4 में हुई भिड़ंत में 42 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी। ऐसे में आगमी बड़े टूर्नामेंट वह भारत समते अन्य टीमों के लिए खतरे के रूप में उभर सकते हैं।

Virat Kohli team india Wanindu Hasaranga Asia Cup 2022