Asia Cup: एशिया कप 2022 का आगाज होने में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं है और उससे पहले सभी टीमें इसके लिए जमकर तैयारी कर रही हैं. इसकी मेजबानी को लेकर अभी तक अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन, बुद्धवार को श्रीलंका क्रिकेट ने स्पष्ट कर दिया था कि वो आर्थिक और राजनीतिक कारणों के चलते इस टूर्नामेंट को आयोजित कराने की स्थिति में नहीं है. ऐसे में एसीसी की हुई मीटिंग में इसे यूएई में आयोजित कराने का फैसला किया गया है.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुद इस बात की जानकारी दी है, कि एशिया कप (Asia Cup) इस बार यूएई में होगा. आखिरी बार इसका आयोजन साल 2018 में यूएई में ही हुआ था. उस दौरान टीम इंडिया ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था. अब लंबे समय बाद इस टूर्नामेंट को फिर से आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है.
27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच ये टूर्नामेंट खेला जाएगा. जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं. इस खास रिपोर्ट में हम उन 3 टीमों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो इसकी (Asia Cup) जीत की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं.
3. श्रीलंका क्रिकेट टीम
श्रीलंका क्रिकेट टीम पिछले कुछ वक्त में अपने क्रिकेट में जबरदस्त सुधार किया है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीम को अपनी सरजमीं पर रौंदा था. आखिरी टी20 मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए लंकाई टीम ने कंगारूओं को वनडे सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी थी. इसके बाद टेस्ट सीरीज में भी 1-1 की बराबरी की थी.
मौजूदा समय में टीम के कप्तान दासुन शनाका जबरदस्त ऑलराउनंडर की भूमिका निभा रहे हैं. वो सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी विरोधियों की क्लास लगा रहे हैं. पथम निसंका और असलंका भी शानदार फॉर्म में हैं. वहीं टीम का गेंदबाजी क्रम भी काफी जबरदस्त लय में नजर आ है.
दिलचस्प बात तो ये है कि श्रीलंका अब तक एशिया कप (Asia Cup) में सबसे ज्यादा 14 बार हिस्सा ले चुकी है और 5 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा इस बार भी लंकाई टीम इस खिताब को हासिल कर सकती है.
2. पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आजम की कप्तानी में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस समय आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी पाकिस्तान और भारत के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रहा है. टीम का गेंदबाजी क्रम पाक टीम की मजबूती का सबसे बड़ा कारण है. शाहीन शाह अफरीदी डेब्यू के बाद से ही लगातार घातक अंदाज में गेंदबाजी कर रहे हैं. वहीं बाबतर आजम लगातार बल्ले से कहर बरपा रहे हैं.
विराट कोहली के बाद बाबर लगातार अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनके नेतृत्व में पूरी टीम हर मैच में जीत के लिए पूरा दमखम जीत रही है और ऐसी कई वजह है जिसके चलते इसे एशिया कप 2022 जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. अभी तक इस ट्रॉफी (Asia Cup) को पाकिस्तान टीम ने सिर्फ 2 बार अपने नाम किया है. लेकिन, इस बार बाकी टीमों को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आने वाली है.
1. भारतीय क्रिकेट टीम
पहले नंबर पर बात करते हैं भारतीय टीम की तो, जो रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार एशिया कप में जीत के इरादे से उतरेगी. इस टूर्नामेंट के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन होना है तो टीम इंडिया इस ट्रॉफी के जीत के साथ ही आगाज करना चाहेगी. हिटमैन की कप्तानी में अभी तक टी20 फॉर्मट में भारत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.
इस टूर्नामेंट की तैयारी को ध्यान में रखते हुए इस समय टीम इंडिया लगातार टी20 प्रारूप पर फोकस कर रही है. दिलचस्प बात तो ये है कि इस बार टीम इंडिया में स्टार्स प्लेयरों की भरमार है. इसलिए भारत एशिया कप 2022 (Asia Cup) जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.