“सिर्फ केला खाया था क्योंकि"....IPL डेब्यू पर 4 विकेट लेने के बाद बोले अश्वनी कुमार, हार्दिक पंड्या पर कही बड़ी बात

Published - 31 Mar 2025, 04:32 PM | Updated - 31 Mar 2025, 05:13 PM

ashwani kumar  (1)

मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 12वें मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा। अपनी तेज गेंदबाजी से उन्होंने अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी पर कहर बरपाया, जिसकी वजह से टीम पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी। अपने डेब्यू मैच में ही अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। वहीं, अब उन्होंने अपने इस कातिलाना प्रदर्शन को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

अश्विनी कुमार ने अपनी गेंदबाजी को लेकर दिया बयान

ashwani kumar

अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा कि उनके प्रदर्शन में कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का अहम योगदान रहा था। युवा गेंदबाज ने बताया कि कप्तान ने उन्हें विकेट पर गेंदबाजी करने की सलाह दी थी, जो कि मैच में काफी काम आई। उन्होंने कहा,

“कप्तान ने भी अपनी भूमिका निभाई,। उन्होंने बताया कि मुझे कैसी गेंदबाजी करने चाहिए। हार्दिक भाई ने मुझे विकेट पर गेंद डालने को कहा। गांव में हर कोई मुझे खेलते हुए देख रहा होगा, मुझे आज मौका मिला और मैं बहुत खुश हूँ।”

“मैंने लंच नहीं किया”

बातचीत को आगे बढ़ाते हुए अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने बताया कि मैच के दौरान उन पर इतना दबाव था कि उन्हें यह भी एहसास नहीं हुआ कि वह भूखे खान। उन्होंने खुलासा किया,

“मुझे बहुत अच्छा लगा। दबाव तो था लेकिन टीम के माहौल ने मुझे शांत रहने में मदद की। मैंने आज लंच नहीं किया। दोपहर में सिर्फ़ एक केला खाया थ। लेकिन दबाव इतना था कि मुझे भूख ही नहीं लगी। मैंने थोड़ी योजना बनाई। उन्होंने (टीम प्रबंधन) मुझसे कहा कि यह मेरा डेब्यू मैच है इसलिए इसका लुत्फ़ उठाओ और अपने कौशल पर ध्यान दो।”

अश्विनी कुमार के नाम दर्ज हुए रिकॉर्ड्स

कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के खिलाफ चार विकेट झटक अश्विनी कुमार ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर लिए हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अपने पदार्पण मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने तीन ओवर में 24 रन खर्च कर चार विकेट झटकी। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट आठ का रहा। वहीं, बात की जाए केकेआर की तो पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी पारी 116 रनों पर सिमट गई। अंगकृष रघुवंशी 31 रन के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

यह भी पढ़ें: जीत के घमंड में चूर रियान पराग ने की शर्मनाक हरकत, फोटो लेने आए ग्राउंड्स स्टाफ के मुंह पर फेंका फोन, VIDEO वायरल

यह भी पढ़ें: ये लखपति खिलाड़ी अकेले 27 करोड़ी ऋषभ पंत पर पड़ा भारी, अकेले ही IPL 2025 में 205 के स्ट्राइक रेट से ठोक डाले 117 रन

Tagged:

hardik pandya MI vs KKR IPL 2025