TNPL 2023: टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों का प्रभाव कम देखने को मिलता है लेकिन कभी कभी गेंदबाज ऐसा प्रदर्शन कर जाते हैं जिसका कोई भी जवाब विपक्षी टीम के पास नहीं होता. तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL 2023) में 24 जून को एक ऐसा ही मैच खेला गया. सालेम स्पार्टंस और साइचिम मदुरई पैंथर्स के बीच खेले गए लो स्कोरिंग मैच में साइचिम मदुरई पैंथर्स ने सालेम स्पार्टंस को 7 विकेट से हरा दिया. जीत के हीरो अश्विन और गुर्जपनित सिंह रहे जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट झटके. आईए मैच पर एक नजर डालते हैं.
98 रनों पर सिमटी सालेम स्पार्टंस
मैच में टॉस साइचिम मदुरई पैंथर्स ने जीता और बल्लेबाजी के लिए सालेम स्पार्टंस को आमंत्रित किया. पहले गेंदबाजी करने के एसएम पैंथर्स के फैसले को उसके गेंदबाजों ने सही कर दिखाया और सालेम स्पार्टंस को 19.4 ओवरों में सिर्फ 98 रन पर समेट दिया. कप्तान अभिषेक तंवर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. कप्तान ने 18 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 29 रनों की पारी खेली.
साइचिम मदुरई पैंथर्स की बेहतरीन गेंदबाजी
एसएम पैंथर्स के सभी गेंदबाजों ने पहली गेंद से ही कसी हुई और विकेट को लक्ष्य बना कर गेंदबाजी की जिसका जवाब सालेम स्पोर्टंस के बल्लेबाजों के पास नहीं था. एसएम पैंथर्स के लिए गुर्जपनित सिंह के 3 विकेट के अलावा कृष्णप्पा गौथम और मुरुगुन अश्विन ने 2-2 जबकि सर्वनन, स्वपनिल सिंह और जे कौशिक ने 1-1 विकेट लिए.
42 गेंद पहले 7 विकेट से जीत
99 रन के मामूली लक्ष्य को एसएम पैंथर्स के बल्लेबाजों ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से और आसान बना दिया. टीम ने 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया. एस श्री अभिषेक ने सर्वाधिक 32 रन बनाए जबकि स्वपनिल सिंह ने 25 तथा जे कौशिक ने 21 रनों की पारी खेली. 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट लेने वाले गुर्जपनित सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें- KKR ने अगले सीजन के लिए चुनी खूंखार 16 सदस्यीय टीम, उन्मुक्त चंद को बनाया कप्तान! 500 छक्के लगाने वाला भी शामिल