12 चौके- 7 छक्के..., TNPL में अश्विन का धमाका, 98 रन पर किया विरोधियों को ढेर, महज इतनी गेंदों में मदुरई पैंथर्स ने दर्ज की बड़ी जीत

Published - 25 Jun 2023, 06:23 AM

Ashwin team siechem madurai panthers beat salem spartans by 7 wickets in TNPL 2023

TNPL 2023: टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों का प्रभाव कम देखने को मिलता है लेकिन कभी कभी गेंदबाज ऐसा प्रदर्शन कर जाते हैं जिसका कोई भी जवाब विपक्षी टीम के पास नहीं होता. तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL 2023) में 24 जून को एक ऐसा ही मैच खेला गया. सालेम स्पार्टंस और साइचिम मदुरई पैंथर्स के बीच खेले गए लो स्कोरिंग मैच में साइचिम मदुरई पैंथर्स ने सालेम स्पार्टंस को 7 विकेट से हरा दिया. जीत के हीरो अश्विन और गुर्जपनित सिंह रहे जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट झटके. आईए मैच पर एक नजर डालते हैं.

98 रनों पर सिमटी सालेम स्पार्टंस

TNPL 2023 Siechem Madurai Panthers beat Salem Spartans by 7 wickets

मैच में टॉस साइचिम मदुरई पैंथर्स ने जीता और बल्लेबाजी के लिए सालेम स्पार्टंस को आमंत्रित किया. पहले गेंदबाजी करने के एसएम पैंथर्स के फैसले को उसके गेंदबाजों ने सही कर दिखाया और सालेम स्पार्टंस को 19.4 ओवरों में सिर्फ 98 रन पर समेट दिया. कप्तान अभिषेक तंवर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. कप्तान ने 18 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 29 रनों की पारी खेली.

साइचिम मदुरई पैंथर्स की बेहतरीन गेंदबाजी

TNPL 2023 Gurjapneet Singh

एसएम पैंथर्स के सभी गेंदबाजों ने पहली गेंद से ही कसी हुई और विकेट को लक्ष्य बना कर गेंदबाजी की जिसका जवाब सालेम स्पोर्टंस के बल्लेबाजों के पास नहीं था. एसएम पैंथर्स के लिए गुर्जपनित सिंह के 3 विकेट के अलावा कृष्णप्पा गौथम और मुरुगुन अश्विन ने 2-2 जबकि सर्वनन, स्वपनिल सिंह और जे कौशिक ने 1-1 विकेट लिए.

42 गेंद पहले 7 विकेट से जीत

TNPL 2023

99 रन के मामूली लक्ष्य को एसएम पैंथर्स के बल्लेबाजों ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से और आसान बना दिया. टीम ने 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया. एस श्री अभिषेक ने सर्वाधिक 32 रन बनाए जबकि स्वपनिल सिंह ने 25 तथा जे कौशिक ने 21 रनों की पारी खेली. 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट लेने वाले गुर्जपनित सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें- KKR ने अगले सीजन के लिए चुनी खूंखार 16 सदस्यीय टीम, उन्मुक्त चंद को बनाया कप्तान! 500 छक्के लगाने वाला भी शामिल

Tagged:

Murugan Ashwin TNPL 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.