रविचंद्रन अश्विन ने रिटायर्ड आउट पर तोड़ी चुप्पी, भविष्य में इसके इस्तेमाल को लेकर दिया बड़ा बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL

IPL 2022: रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने रिटायर्ड आउट होने वाले इस सीजन के पहले खिलाड़ी है. जिन्होंने 10 अप्रैल को हुए मुकाबले में अपने आप को रिटायर्ड आउट घोषित कर दिया था. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर रविचंद्रन अश्विन को ट्रोल किया जाने लगा. वहीं इस मुद्दे पर अश्विन ने चुप्पी तोड़ी हुए कहा कि आखिर उन्होंने लखनऊ के खिलाफ क्यों यह फैसला लिया था?

Ashwin ने रिटायर्ड आउट पर कही ये बात

publive-image

रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) का मानना है कि यह एक रणनीतिक कदम है. आने वाले मैचों में खिलाड़ियों को रिटायर्ड आउट का फैसला लेते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अश्विन राजस्थान रॉयल्स के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन 19वें ओवर में 2 गेंद के बाद मैदान छोड़कर चले गए. जिससे रियान पराग क्रीज पर उतरे. अश्विन ने रिटायर आउट होने से पहले 23 गेंद में 28 रन बना चुके थे. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि

"टी20 बतौर खेल उस ओर जा रहा है जहां फुटबॉल पहुंच चुका है. फुटबॉल में जिस तरह सब्सटीट्यूट खिलाड़ियों का इस्तेमाल होता है, मैंने उसी तरह (रिटायर आउट होकर) किया. हमें पहले ही इसमें देर हो चुकी है, लेकिन मेरा मानना है कि आगामी दिनों में ऐसा काफी देखने को मिलेगा."

'इसे एक चाल के रूप में देखा जाना चाहिए'

Ravi Ashwin Retired Out vs LSG

रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते है. उन्होंने रिटायर्ड आउट  होकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है. चारों तरफ इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या उनके इस कदम को कदम को सही ठहराया जा सकता है? जबकि खुद अश्विन मानना है कि इसे एक चाल के रूप में देखा जाना चाहिए.

‘मुझे नहीं लगता कि यह ‘नॉन स्ट्राइकर’ छोर पर खड़े खिलाड़ी को रन आउट करने जैसा ‘दाग’ होगा.’

हालांकि उन्हें लगता है कि यह कदम शायद हमेशा काम नहीं करेगा. इस बारे में उन्होंने आगे कहा,

‘यह कभी कभार कारगर हो सकता है और कभी कभार नहीं भी. फुटबॉल में ये चीजें लगातार होती हैं और हमने टी20 क्रिकेट में पूरी तरह से प्रवेश नहीं किया है. बल्कि आप फुटबॉल में देखोगे कि मेस्सी या क्रिस्टियानो रोनाल्डो अक्सर गोल करते हैं. लेकिन उनकी टीम के गोलकीपर को हमेशा गोल बचाने चाहिए और उनके डिफेंडरों को हमेशा अच्छा बचाव करना चाहिए. तभी मेस्सी या रोनाल्डो सुर्खियों में होंगे.’

ashwin IPL 2022 RR vs LSG 2022