भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो चुका है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत एक मजबूत स्तिथि में बना हुआ है। अश्विन (Ashwin) के शतक की बदौलत भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन हो चुका है।
यशस्वी जयस्वाल को छोड़ दें तो भारत के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज कुछ ज्यादा खास कर नहीं पाए लेकिन अश्विन (Ashwin) और जडेजा की जोड़ी ने एक बार फिर से टीम इंडिया को खराब परिस्तिथियों से उभारा।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक 112 गेंदों में 102 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। अश्विन (Ashwin) ने दिन खत्म होने के बात बात करते हुए अश्विन ने ऋषभ पंत को भी याद किया। तो चलिए जानते हैं कि पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने क्या कुछ बड़ी बाते कही हैं।
यह भी पढ़िए - कुलदीप यादव को नहीं मिला प्लेइंग XI में मौका तो नाराज हुए संजय मांजरेकर, टीम मैनेजमेंट को सुनाई खरी खोटी
पहले टेस्ट में Ashwin ने जड़ा शतक
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाएरा पेश किया। बांग्लादेश के बल्लेबाजों की धुनाई करते हुए उन्होंने ताबतोड़ शतक जड़ दिया। जिस समय भारतीय टीम मुश्किल में खड़ी नजर आ रही थी अश्विन (Ashwin) और जडेजा की जोड़ी ने टीम इंडिया को वहां से निकालकर एक मजबूत स्तिथि में डाला है। दोनों ही खिलाड़ी क्रीज पर बने हुए हैं और फिलहाल 194 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है।
शतक जड़कर Ashwin ने ऋषभ पंत को किया याद
शतक जड़ने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अश्विन (Ashwin) के बाद करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को याद किया। उन्होंने कहा,
“यहां खेलना हमेशा खास होता है।' पिछली बार जब मैंने यहां शतक बनाया था, तो आप <रवि शास्त्री> कोच थे। इसके लिये धन्यवाद। ऐसा लगता है कि मैं एक टी20 टूर्नामेंट से आ रहा हूं, मैं हमेशा गेंद को उछाल देता रहा हूं। लेकिन ऐसी सतह पर, ऋषभ की तरह कड़ी मेहनत करना बेहतर है। यह पुराने ज़माने की चेन्नई की सतह है जिसमें उछाल है।”
Ashwin-जडेजा की जोड़ी ने किया कमाल
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पहली पारी उस वक्त लड़खड़ाती हुई नजर आ रही थी जब टीम ने 144 रन पर 6 विकेट गवा दिए थे। लेकिन इसके बाद रविंद्र जडेजा और आर. अश्विन (Ashwin) की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम के खराब हालातों से उभारा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा 117 गेंदों में 86 रनों पर नाबाद हैं तो वहीं अश्विन 112 गेंदों पर 102 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अश्विन ने जडेजा की तारीफ करते हुए कहा,
“जडेजा ने वास्तव में मेरी मदद की, एक समय ऐसा भी आया जब मुझे पसीना आ रहा था और मैं थक रहा था लेकिन जड्डू ने उस दौर में मेरी मदद की। वह हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। उन्होंने मुझसे कहा कि हमें दो को तीन में नहीं बदलना है, जिससे मुझे मदद मिली (मुस्कुराते हुए)। ओवरस्पिन से उछाल मिलेगा, स्पिनर बाद में खेल में आएंगे। नई गेंद कल थोड़ा काम करेगी, हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी।”
यह भी पढ़िए - धोनी के बाद इस लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय बने ऋषभ पंत, बांग्लादेश के खिलाफ कायम किया ये रिकॉर्ड