भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज अश्विन (Ashwin) रन आउट को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे. साल 2019 सीजन में ही अश्विन ने पंजाब की ओर से खेलते हुए बटलर को रन आउट किया था जिस पर बवाल होने लगा था. अश्विन के आउट करने के तरीके पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी. लेकिन, अब क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट कमेटी (MCC Changed Rules) ने हाल ही में कुछ नियमों में बदलाव किए थे, जिससे क्रिकेट को गेंदबाजों के पक्ष में करने में थोड़ी मदद मिली. इस बदलाव पर अब स्पिनर गेंदबाज अश्विन (Ashwin) का बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.
संस्था मेरिलबोन क्रिकेट कमेटी ने बदला नियम
मैच के दौरान कई बार गलत और सही आउट को लेकर लंबी बहस छिड़ जाती है. खेल के मैदान पर नए-नए प्रयोग होते हुए देखा जाता है. अश्विन (Ashwin) ने साल 2019 के सीजन में नॉन-स्ट्राइक एंड पर गेंदबाजी करते हुए रनर बटलर को आउट कर दिया था. जिसके बाद काफी हंगामा खड़ा हो गया था. संस्था मेरिलबोन क्रिकेट कमेटी के नए नियम के अनुसार गेंदबाज इस तरह से बल्लेबाज को आउट कर सकता है. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा,
“अब उन्होंने (MCC) कह दिया है कि सिर्फ बल्लेबाज की गलती है और इसलिए अगर गेंद डालने से पहले नॉन स्ट्राइकर क्रीज से बाहर निकलता है तो गेंदबाज उसे रन आउट कर सकते हैं.”
अश्विन ने दी ये बड़ी प्रतिक्रिया
गेंदबाजी एंड से जब कोई बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकल जाता है और गेंदबाज स्थिति को भापते हुए नॉन-स्ट्राइकर को आउट कर देता है तो नियम के अनुसार उस गलती का खामियाजा बल्लेबाज को भुगतने के लिए तैयार रहना होगा.अश्विन ने साथ ही MCC की ओर से उठाए गए कदम को बेहद अहम बताया और कहा,
“इसलिए मेरे विचार में गेंदबाजों को नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट करने को लेकर कभी दुविधा में नहीं रहना चाहिए. MCC ने गेंद डालने से पहले नॉन-स्ट्राइकर के बाहर निकलने पर स्पष्ट रुख बताया है. वह गेंदबाजों को छूट दे रहे हैं.”