IND vs SA 2021: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) वनडे में वापसी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साउथ अफ्रीका के खिलाफ में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन का सिलेक्शन किया जा सकता है. क्योंकि रविचंद्रन अश्विन ने टी-20 विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था. चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति अगले 24 घंटों में एकदिवसीय टीम का ऐलान करना हैं, जिसमें रविचंद्रन अश्विन के नाम पर मोहर लगाई जा सकती है. अश्विन ने आखिरी बार 2017 में वनडे मैच खेला था.
IND vs SA 2021: रविचंद्रन अश्विन की ODI में होगी वापसी
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक शानदार गेंदबाज हैं, इस में कोई दोहराय नहीं है. क्योंकि अश्विन हारे हुए मैच में अपनी शानदार बॉलिंग से वापसी कर देते हैं. इनके पास काबिलियत टीम को नाजुक समय में विकेट निकाल कर देते हैं. इनकी गेंदबाजी के सामने विरोधियों का टिक पाना मुश्किल होता हैं. इनकी बॉलिंग में वेरिएशन बहुत हैं, जिसे खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए जोखिम भरा हो सकता है.
अश्विन ने आखिरी बार 2017 में वनडे मैच खेला था, जिसके बाद से वो बाहर चल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उथ अफ्रीका के खिलाफ में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन का सिलेक्शन किया जा सकता है.चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति अगले 24 घंटों में एकदिवसीय टीम का ऐलान करना हैं, जिसमें रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया जा सकता है.
रविचंद्रन अश्विन टी-20 विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था.वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड टेस्ट सारीज में इन्होंने गहरी छाप छोड़ी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया और दोनों पारियों में 4-4 विकेट चटकाकर मेहमान टीम के हाथों से मैच छीन लिया. अश्विन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं.
सिलेक्टर्स की ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर पर भी होगी नजर
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) जैसे खिलाड़ियों ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. जिन्होंने अपने शानदार खेल के जरिए सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा हैं. ऐसे में सिलेक्टर्स का ध्य़ान इनके सिलेक्शन पर हो सकता है.
विजय हजारे टूर्नामेंट के पांच मैचों में चार शतकों के साथ सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को भी चुना जा सकता हैं. लेकिन चयनकर्ताओं को एक और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के सिलेक्शन पर माथापच्ची करनी होगी. क्योंकि शिखर धवन को देवदत्त पड्डीकल और पृथ्वी शॉ से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
स्पिनरों में अश्विन की मुख्य भूमिका हो सकती हैं. क्योंकि वो टीम के सीनियर खिलाड़ियों शुमार हैं. ऐसे में रवींद्र जडेजा फिटनेस के मुद्दे से जूझ रहे हैं, लेकिन अक्षर पटेल जाहिर तौर पर ठीक हो गए हैं. युजवेंद्र चहल की भी टीम में वापसी हो सकती है.