VIDEO: शार्दुल और अश्विन ने की हरभजन सिंह के गेंदबाजी की एक्शन की नकल, भज्जी के रिएक्शन ने लूट ली महफ़िल

author-image
Lokesh Sharma
New Update
R Ashwin Imitate Harbhajan Singh

टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2022 में अपनी चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज किया। इस जीत के बाद टीम इंड़िया के सभी खिलाड़ी मौज-मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं हाल ही में एक वीड़ियो सोशल मीड़िया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जिसमें टीम के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्र अश्विन और शार्दुल ठाकुर नेटस में प्रैक्टिस के दौरान मजाकिया अंदाज में भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के गेंदबाजी एक्शन की नकल करते हुए दिखाई दे रहे है। इसके बाद हरभजन सिंह को भी उनकी गेंदबाजी की नकल के लिए उन्हें रैटिंग देते हुए भी देखा गया।

भज्जी की नकल करते नजर आए अश्विन और शार्दुल

अश्विन और शार्दुल ने की हरभजन सिंह के एक्शन की नक़ल, दिग्गज से पूछा कौन बेहतर

टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय नीदरलैंड के खिलाफ 27 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सत्र में जमकर पसीना बहा रहे है। प्रैक्टिस सत्र के दौरान का एक वीड़ियो सोशल मीड़िया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे आईपीएल फ्रैंचाईजी राजस्थान रॉयल्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। दरअसल टीम इंडिया की विश्व कप टीम मे शामिल रवि अश्विन और शार्दुल ठाकुर नेटस के दौरान अभ्यास सत्र के एक वीड़ियों में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के एक्शन की नकल करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस वीड़ियो में भज्जी के एक्शन की नकल के बाद वो खुद उनकी तारीफ करते हुए नजर आए। टर्मिनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) शार्दुल ठाकुर के द्वारा उनके एक्शन की नकल करते हुए कहते, क्या इसने ये ठीक किया है? शार्दुल की उस गेंद के बाद भज्जी थोड़े कंफूस नजर आए। वहीं अश्विन ने जब उनकी नकल की तो भज्जी ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए कहा, “हां ये ठीक किया है” उसके बाद अश्विन ने भी उन्हें “धन्यवाद” कहा।

अश्विन ने पाकिस्तान के खिलाफ दिलाई जीत

T20 World Cup: Indias Match-winner Virat Kohli Praises R Ashwins Presence Of Mind In Win Over Pakistan - अश्विन ने दिमाग के ऊपर एक्स्ट्रा दिमाग लगाकर दिलाई जीत, विराट कोहली भी हुए

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली एक तरफ से अकले ही मैदान पर पाकिस्तान के गेंदबाजो से लोहा मनवाते रहे है। हार्दिक के आउट होने के बाद टीम को जीताने की सारी जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधो पर आ गई थी। जिसके बाद कोहली ने हारिस रउफ के ओवर में दो छक्के जड़कर मैच का रूख भारत की झोली में ला गिराया।

जिसके बाद पारी का अंत या यू कहे इतिहासिक जीत का विंनिंग शॉट रवि अश्विन के बल्ले से आए। जिसके बाद उनके दिमाग और उनके अनुभव की सोशल मीड़िया पर जमकर तारीफ भी हो रही है। वहीं फैंस को हरभजन सिह (Harbhajan Singh) के एक्शन का नकल वाला वीड़ियो खूब पसंद आ रहा है।

Virat Kohli harbhajan singh r ashwin Shardul Thakur