IND vs SL: पहले टेस्ट में अश्विन तोड़ देंगे कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड, क्या मोहाली में बदलेगा इतिहास?

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ashwin

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज अश्विन (Ashwin) एक बार फिर बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं. मोहली में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा. अगर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा अश्विन को पहले मैच में प्लइंग इलेवन का हिस्सा बनाते हैं, तो अश्विन (Ashwin) इस सीरीज में उनके पास बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.

Ashwin तोड़ देंगे कपिल देव का ये रिकॉर्ड

Ravichandran Ashwin harbhajan record

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले में कई नए कीर्तिमान गढ़े जाएंगे. पहला विराट कोहली, रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. दूसरा रोहित शर्मा बतौर कप्तान टेस्ट में डेब्यू करेंगे. तीसरा यह कि दिग्गज स्पिनर गेंदबाज अश्विन (Ashwin) पांच विकेट लेकर तो कपिल देव को पीछे भी छोड़ सकते हैं. कपिल देव के खाते में 434 टेस्ट विकेट दर्ज हैं. अश्विन को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए पांच विकेट की जरूरत है.

श्रीलंका को टी20 सीरीज में हराने के बाद भारतीय टीम अब शुक्रवार से उनके खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम में होगा जबकि दूसरा मुकाबला बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. इस सीरीज में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.

जमकर पसीना बहा रहे हैं Ashwin

ravichandran-ashw

भारतीय टीम के गेंदबाज पहले मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं, वहीं अश्विन नेट्स पर प्रैक्टिस करते दिखे हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह मोहाली टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे.

टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह भी कह चुके हैं कि वह नेट्स पर गेंदबाजी, बैटिंग और फील्डिंग तीनों कर चुके हैं और वह एकदम फिट नजर आ रहे हैं. इस बात से भी उम्मीद की जा रही है कि अश्विन मोहाली टेस्ट खेलेंगे और कपिल को भी पीछे छोड़ देंगे. अश्विन भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज में काफी बेहतर गेंदबाजी की थी. इस लिहाज वो भारत की सरजमीं पर इस रिकॉर्ड को बड़ी आसानी से छू सकते हैं.

kapil dev ashwin