अश्विन ने किया एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम, जिसे नहीं कर पाए दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज गेंदबाज
Published - 04 Aug 2018, 10:06 AM | Updated - 24 Jul 2025, 03:37 AM

अगस्त में जहां नार्थ इंडिया बारिश की बूंदों से परेशान हैं, वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा पहले टेस्ट मुकाबले की गर्मी आने चरम सीमा पर हैं। अश्विन का जादू इंग्लैंड के बर्मिंघम में खूब चल रहा हैं। पेहली पारी में 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और दूसरी पारी में अब तक 3 विकेट गिरा चुके हैं।
इतिहास भी गवाह हैं कि इंग्लैंड में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में टॉप तीन स्पिनर्स हैं। भगवत चंद्रशेखर 95 विकेट के साथ सबसे ऊपर और फिर अनील कुंबले 93 विकेट।
अब भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन ने भी एक नया कमाल कर दिया हैं। लगातार दोनों इनिंग में उन्होंने बाएं हाथ के इंग्लैंड सलामी बल्लेबाज कुक को आउट कर अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया हैं ।75 विकेट से ऊपर ले चुके गेंदबाजो की बात करे तो, बाएं हाथ के बल्लेबाज को ज्यादा बार आउट करने की सूची में उनका नाम सबसे ऊपर हैं। आइए डाले एक नजर
#1. अश्विन (भारत)
अश्विन ने 322 में से 165 बार बाएं हाथ के बल्लेबाज को अपनी गेंदबाजी का शिकार बनाया हैं। कुल 51.24% विकेट अपने कैरियर में उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट कर अर्जित किया हैं।
2. दिलरूवान परेरा(श्रीलंका)
इन्होंने अपने कैरियर के 125 टेस्ट विकेट में से 64 विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाज को शिकार बना अपने नाम किया हैं। यानी इन्होंने 51.20% बाएं हाथ के बल्लेबाज को शिकार बनाया हैं।
#3. मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)
इन्होंने अपने कैरियर के 107 में से 53 विकेट बाएं हाथ बल्लेबाज का शिकार किया हैं। यानी अपने जीवन मे 49.53% विकेट इन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट कर अर्जित किया हैं।
#4. ग्रेम स्वान( इंग्लैंड)
अपने 255 कुल विकेट में से इन्होंने 121 बार बाएं हाथ के गेंदबाजों का शिकार किया हैं। यानी कुल 47.45% बाएं हाथ के बल्लेबाजों का शिकार।
#5. निकी बोज( साउथ अफ्रीका)
इन्होंने कुल अपने टेस्ट मुकाबलों के 100 विकेट में से 47 विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाजों का शिकार कर अपने नाम किया हैं। यानी कुल 47% शिकार बाएं हाथ के बल्लेबाजों का किया हैं।
Tagged:
ashwin India tour of england 2018 India vs England test series 2018