रियान-गिल या संजू नहीं, नंबर-3 पर ये खूंखार बल्लेबाज करेगा विराट कोहली को रिप्लेस! हर मैच में लगा रहा है रनों का अंबार

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ashutosh Sharma , Virat Kohli , team india , t20 world cup 2024

Virat Kohli: टीम इंडिया जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने जा रही है. मेगा इवेंट में टीम इंडिया के ओपनिंग जोड़ी में बदलाव होगा. यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल के हालिया खराब प्रदर्शन के बाद इस बात की अधिक संभावना है कि विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे. लेकिन अगर विराट ओपनिंग करते हैं तो उनकी स्वाभाविक जगह नंबर 3 पर कौन सा खिलाड़ी खेलेगा? ये एक बड़ा सवाल बन जाता है.

क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो रियान पराग, शुभमन गिल और संजू सैमसन में से किसी एक को मौका मिल सकता है. लेकिन इन तीनों से ऊपर एक खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. साथ ही नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए दावा भी ठोक दिया है. आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी?

Virat Kohli की जगह ये खिलाड़ी कर सकता है बल्लेबाजी

  • दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी को नंबर 3 विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है वह कोई और नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा हैं.
  • मालूम हो कि आईपीएल 2024 में 33वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 9 रनों से जीत हासिल की.
  • मुंबई ने भले ही मैच जीत लिया हो. लेकिन आशुतोष शर्मा की तूफानी पारी ने दिल जीत लिया.
  • उनके द्वारा खेली गई पारी ने एक बार के लिए मुंबई इंडियंस की सांस जरूर अटका दी थी.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आशुतोष शर्मा ने की गजब की बल्लेबाजी

  • आशुतोष शर्मा मुंबई इंडियंस के खिलाफ तब बल्लेबाजी करने आए जब पंजाब किंग्स ने 77 रन पर 6 विकेट खो दिए थे.
  • यहां से उन्होंने अकेले दम पर टीम के लिए आखिरी तक डटे रहे. इस दौरान पंजाब को जिताने के लिए उन्होंने 28 गेंदों में 2 चौकों और 7 गंगनचुंबी छक्कों की मदद से 61 रन बनाए.
  • उनकी यह पारी क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. लेकिन, जीत दिलाने से चूक गए.
  • मुंबई के खिलाफ खेली गई उनकी पारी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दावेदारों की लिस्ट में ला दिया है.
  • अगर विराट कोहली (Virat Kohli) मेगा इवेंट में ओपनिंग करते हैं तो उनकी जगह आशुतोष शर्मा नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं.

4 मैचों में ऐसा रहा है आशुतोष शर्मा का प्रदर्शन

  • गौरतलब हो कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ आशुतोष शर्मा (Virat Kohli) का ऐसा प्रदर्शन पहली बार देखने को नहीं मिला है.
  • वह लगातार आईपीएल में अपनी फॉर्म से चयनकर्ताओं का ध्यान खींच रहे हैं. उन्होंने अब तक चार मैचों में 61, 31, 33, 32 रन बनाए हैं.
  • अगर उनके प्रदर्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक अपनी टीम के लिए सिर्फ 4 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 156 रन बनाए हैं.
  • उनका बल्लेबाजी औसत फिलहाल 52 का है और वह 205.26 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ‘मुझे उसी से खुशी..’, बुमराह-सूर्या नहीं बल्कि 26 साल का ये खिलाड़ी है रोहित शर्मा का जिगरी यार, खुद किया खुलासा

Virat Kohli team india T20 World Cup 2024 Ashutosh Sharma