New Update
Suryakuamr Yadav: टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो कभी भी मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं. इस लिस्ट में 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakuamr Yadav) का नाम सबसे टॉप पर आता है. उन्हें टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की महारथ हासिल है.
वो यूहीं टी20 फॉर्मेट में ICC रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज नहीं बने हैं. इन दिनों सूर्या आईपीएल में अपना जलवा दिखा रहे हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 53 गेंदों में 78 रन ठोक दिए थे. वहीं, भारतीय टीम को जल्द ही दूसरा सूर्या मिलने वाला है जिसने अपनी बल्लेबाजी से फैंस ही नहीं बड़े-बड़े खिलाड़ियों का दिल जीत लिया है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में.
ये खिलाड़ी Suryakuamr Yadav को कर सकता है रिप्लेस!
- सूर्यकुमार यादव (Suryakuamr Yadav) ने अपनी धांसू बैटिंग के दम पर फैंस के दिलों में एक खास मुकाम हासिल किया है. जब सूर्या का बल्ला चलता है तो सामने वाली टीम के कप्तान के लिए फिल्डिंग लगाना मुश्किल हो जाता है.
- क्योंकि, वह मैदान के हर कोने में रन बनाने की काबिलियत रखते हैं. इसलिए उन्हें एबी डिविलियर्स के बाद दूसरा 360 बल्लेबाज माना जाता है. आईपीएल में इंजरी के बाद सूर्या 2 धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं.
- भारत के लिए अच्छी बात यह कि आईपीएल में आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) के रूप में दूसरा विस्फोटक बल्लेबाज मिला है जो मैदान पर आते ही चौके-छक्कों की झड़ी लगा देता है. ऐसा की कुछ बीती रात मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में देखने को मिला.
मुंबई के खिलाफ आशुतोष शर्मा ने छोड़ी गहरी छाप
- पंजाब किंग्स की ओर से 25 साल के विस्फोटक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने काफी प्रभावित किया है. मुंबई के खिलाफ जब पंजाब की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह रही थी तो शर्मा जी के बेटे ने 22 गज की पिच पर खूंटा गाड़ दिया.
- पंजाब की आधी से ज्यादा टीम 49 रनों पर पवेलियन लौट चुकी थी. लेकिन, दूसरी ओर आशुतोष शर्मा का बल्ले से कहर देखने को मिल रहा था. उन्होंने इस हारे हुए मैच में जान फूंक दी और मैच को करीब लाकर खड़ कर दिया था.
- लेकिन, वह दुर्भाग्यपूर्ण 28 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 7 छक्के देखने को मिले. दिलसचस्प बात यह रही कि उनका स्ट्राइर रेट 217.86 का रहा.
- अगर वह इस मैच में आउट नहीं होते तो मुंबई की हार पक्की लग रही थी.
भविष्य में टीम इंडिया में मिल सकता है मौका!
- आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) घरेलू क्रिकेट में रेलवे के लिए खेलते हैं. इस दौरान आशुतोष ने अपनी बल्लेबाजी से गहरी छाप छोड़ी. वहीं दूसरी ओर आईपीएल में उनके नाम का डंका बज रहा है. उन्होंने 31, 31, 33* और 61 रनों की पारी से काफी इम्पैक्ट छोड़ा है.
- माना जा रहा है कि आशुतोष शर्मा इस तरह की बल्लेबाजी करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब टीम इंडिया के खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें भविष्य में भारत के लिए खेलने का मौका मिलता है आशुतोष सूर्यकुमार यादव (Suryakuamr Yadav) की कमी पूरी कर सकते हैं. उनका बैटिंग करने का स्टाइल सूर्या से काफी मिलता-जुलता है.