भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के इस स्पिन गेंदबाज ने दी चुनौती, जिसके साथ कही ये बड़ी बात

Published - 21 Nov 2020, 02:19 PM

खिलाड़ी

27 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है तो वहीं क्रिकेट फैंस दोनों ही मजबूत टीमों को एक साथ खेलते देख काफी पसंद करते नजर आएंगे. लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पिन ऑलराउंडर एश्टन एगर ने कहा कि वो आने वाली सीरीज में अपनी टीम के लिए हर तरह से मदद करेंगे जो भारतीय बल्लेबाजों को मुशिबत में डाल सकती हैं.

शेफील्ड शील्ड में एगर का शानदार प्रदर्शन

Australia's Ashton Agar says England left rocked by Scotland defeat | Sport | The Guardian

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन ऑलराउंडर एश्टन एगर ने कहा कि हाल में शेफील्ड शील्ड मैचों के दौरान का अनुभव सीरीज में मदद करेगा. 27 साल के एगर पिछली गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर के दोनों फॉर्मेट में खेले थे, लेकिन सितम्बर में इंग्लैंड के दौरे पर वनडे टीम में जगह नहीं बना सके थे.

अब वह शेफील्ड शील्ड के बाद पर्थ में दो हफ्ते के प्रथाकवास को पूरा करने के बाद रविवार से सीमित ओवर के साथी खिलाड़ियों के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं और उन्हें उम्मीद है कि पिछले कुछ हफ्तों का अनुभव उन्हें अगामी सीरीज में मदद करेगा.

उनकी गेंदबाजी को देखते ही ये साफ़ नजर आ रहा है कि गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम के बल्लेबाजों को शॉट खेलना आसान नहीं होने वाला है लेकिन इस दौरान फैंस को एक काफी लंबे आर्से के बाद अच्छा मुकाबला देखने का मिलेगा.

एगर ने शेफील्ड शील्ड में फेंके 150 ओवर

He's a rockstar': Hat-trick hero Ashton Agar reveals how Ravindra Jadeja 'inspired' him in difficult times - cricket - Hindustan Times

एशटन एगर ने अक्टूबर और नवंबर में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन मैचों में 10 विकेट लिए. उन्होंने क्रिकेट 'डॉट कॉम डॉट एयू' से बात करते हुए कहा कि

"मैंने तीन शील्ड मैचों में 150 ओवर के करीब गेंदबाजी की. मैंने कुछ कठिन विकेटों पर भी गेंदबाजी की. अच्छे विकेट पर बल्लेबाजों को आउट करने की कोशिश करने के बारे में सोचने के बाद आपको वनडे और टी20 सीरीज में वास्तव में सहायता मिलती है."

सफ़ेद गेंद से खेले हो गया है लंबा समय- एशटन एगर

Hat-trick hero Agar aims to emulate 'rockstar' Jadeja

उन्होंने बात को आगे बताते हुए कहा कि

"हां, मैंने काफी समय से सफ़ेद गेंद का क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन मुझे इससे ज्यादा चिंता नहीं है. वनडे टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल है. मैने टी20 क्रिकेट के लिए सबकुछ कर दिया है. मैं इस प्रारूप में ज्यादा आत्मविश्वास से भरा महसूस करता हूँ."

एगर ने अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30 विकेट चटकाए हैं, जबकि अपने करियर में 13 वनडे में 10 विकेट हासिल किए हैं. लेकिन इस बीच ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि काफी लंबे समय के बाद सफ़ेद गेंद से खेलना उनके लिए उनका फायदेमंद होगा.

Tagged:

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टीम इंडिया एश्टन एगर