युसूफ पठान के साथ हाथापाई पर उतरा ये 39 साल का खिलाड़ी, LIVE मैच में मारा धक्का, हुआ भयंकर लड़ाई का VIDEO

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ashok dinda scuffles with yusuf pathan in one world one family cup 2024 video goes viral

Yusuf Pathan: क्रिकेट के मैदान पर जब दो टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं तो उनके मन में एक ही बात होती कि वह अपनी टीम का झंड़ा बुलंद करें और टीम को जीत दिलाए. कड़ी प्रतिस्पर्धा के चक्कर में प्लेयर्स कई बार जज्बाती हो जाते हैं और इस बीच क्रिकेट क मैदान जंग का अखाड़ा बन जाता है. ऐसी ही एक घटना वन वर्ल्ड वन फैमिली  (One World One Family Cup 2024) मैच के दौरान देखने को मिला. जब दो पूर्व भारतीय खिलाड़ी अशोक डिंडा (Ashok Dinda) ने युसूफ पठान (Yusuf Pathan) अलग-अलग टीमों से खेलते समय आपस में भिड़ गए. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

Yusuf Pathan से भिड़े अशोक डिंडा!

publive-image Yusuf Pathan and Ashok Dinda

वन वर्ल्ड वन फैमिली मैच (One World One Family Cup 2024) के पहले मुकाबले में गुरुवार को OF vs OW के बीच आमना सामना हुआ. बता दें कि ओडब्लयू की कप्तानी सचिन तेंदुलकर और ओऑफ की कमान युवराज सिंह ने संभाली. दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

जिसमें देख जा सकता है कि युसूफ पठान (Yusuf Pathan) शॉट्स खेलते ही 1 रन के लिए दौड़ पड़ते हैं. इस दौरान उनकी टक्कर विपक्षी टीम के गेंदबाज अशोक डिंडा (Ashok Dinda) से हो जाती है. जिसके बाद डिंडा उन्हें धक्का मार साइड करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि गनीमत यह रही की युसूफ पठान ने उनकी क्रिया की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी नहीं तो लंबा चौड़ा विवाद देखने को मिल सकता था.

सचिन की अगुवाई वाली टीम ने जीता मैच

publive-image one world one family cup 2024: OF vs OW

सचिन तेंदुलकर की टीम जीता मुकाबला (OF) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. जिसमें सर्वाधिक इग्लैंड के 49 वर्षीय डैरेन मैडी ने 51 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान युवराज सिंह ने 23 और युसूफ पठान ने 38 रनों का योगदान दिया. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी संचिन की टीम ने 1 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. जिसमें सचिन ने 27 रनों का योगदान दिया. बता दें कि यह मैच समाजिक कार्यो के लिए खेला गया था.

यहां देखे VIDEO

https://twitter.com/tappumessi/status/1747869844324995345

यह भी पढ़ें: हॉस्पिटल में बिस्तर पर पड़े सूर्यकुमार यादव ने देखा लाइव मैच, वायरल हुआ भावुक कर देने वाला VIDEO

Yusuf Pathan