एलिसा हेली की चालाकी के आगे MS Dhoni भी फेल, बिना गेंद हाथ में पकड़े कर दिया स्टम्प, वायरल हुआ VIDEO

Published - 05 Mar 2023, 06:10 PM

Ashleigh Gardner - VIDEO: एलिसा हेली की चालाकी के आगे MS Dhoni भी फेल, बिना गेंद हाथ में पकड़े कर दिय...

Ashleigh Gardner: यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2023 के पहले डबल हेडर मुकाबले का दूसरा मैच खेला गया। नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गए WPL 2023 के तीसरे मुकाबले में गुजरात की टीम कुछ खास नहीं नजर आई। टीम ने कछुआ छाप पारी खेल फैंस को खूब तंग किया। लेकिन इस बीच एक ऐसा वाकया दर्शकों को देखने के लिए मिला जिसने सबके होश ही उड़ा दिए। जिसके बाद अब इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Ashleigh Gardner को एलिस हेली ने अजीबोरगरीब अंदाज में किया आउट

Ashleigh Gardner

महिला प्रीमियर लीग 2023 का तीसरा रोमांचक मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली। इसी बीच मैच में एक ऐसा अनोखा विकेट देखने को मिला, जिसका वीडियो देख सब हैरान रह गए। गुजरात की पारी के 16वें ओवर की दूसरे गेंद पर एलिसा हेली ने दीप्ति शर्मा की गेंद पर ऐशली गार्डनर को पवेलियन भेजा। लेकिन उन्होंने जिस अंदाज में उन्हें आउट किया, उसको देख सब हैरान हो गए।

दरअसल, दीपी की गेंद पर गार्डनर ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। मगर बॉल टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्लेबाज को लगकर विकेटकीपर के पास चली गई। ऐसे में हेली ने गेंद को लपकना चाहा लेकिन गेंद हाथ में आने की जगह उनके शरीर से लगती हुई स्टंपस पर जा लगी। जिसकी वजह से बेल्स जमीन पर गिर गई। हालांकि, इस दौरान किसी को समझ नहीं आया कि गार्डनर आउट हुईं हैं या नहीं। इसलिए थर्ड अंपायर ने रीप्ले देखा और बताया कि जब बेल्स नीचे गिरी तो ऐशली क्रीज़ से बाहर थी। नतिजन, गुजरात की इस बल्लेबाज को मायूस पवेलियन लौटना पड़ा।

Ashleigh Gardner के विकेट का वीडियो

https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1632418953438928897?s=20

यह भी पढ़ें: VIDEO: WPL 2023 के पहले ही मुकाबले में हुआ बड़ा ब्लंडर, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया जन-गण-मन का अपनाम

यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत की तूफ़ानी बल्लेबाजी और झूलन के इस दांव ने गुजरात को किया ढेर, मुंबई ने 143 रनों से जीता WPL का पहला मुकाबला

Tagged:

WPL 2023 Alyssa Healy GGT vs UPW Ashleigh Gardner