गुजरात टाइटंस को मिला इस मास्टरमाइंड का साथ, IPL 2025 में चैंपियन बनना तय

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gujarat Titans को मिला इस मास्टरमाइंड का साथ, IPL 2025 में चैंपियन बनना तय

Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाईजियां अपने कोचिंग स्टाफ में कई बड़े बदलाव कर रहे हैं। इस बीच सबसे बड़ा संशय आशीष नेहरा के गुजरात टाइटंस के हेड कोच बनने पर बना हुआ है। पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि फ्रेंचाइजी उनसे अपने रास्ते अलग कर सकती है। वहीं, अब इस मामले को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने एक मास्टरमाइंड को अपने साथ जोड़कर आईपीएल 2025 जीतने की नींव रख दी है।

Gujarat Titans को मिला मास्टरमाइंड का साथ

साल 2022 में आईपीएल डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस अपने पहले सीजन कमाल के नजर आई थी। हार्दिक पंड्या और आशीष नेहरा के नेतृत्व में टीम पहली बार लीग का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही। लेकिन इसके बाद गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

आईपीएल 2023 में फाइनल में पहुंचने के बाद टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जबकि हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में आईपीएल 2024 में जीटी फाइनल तक में जगह नहीं बना पाई। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि गुजरात आईपीएल 2025 से पहले आशीष नेहरा को हेड कोच के पद से बर्खास्त कर सकती है।

टीम को बनाएंगे चैपियन!

हालांकि, अब क्रिकबज़ के हवाले से मिली रिपोर्ट ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। दरअसल, हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक आशीष नेहरा गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के साथ बने रहेंगे। आईपीएल 2022 जीत जाने के बाद गुजरात टाइटंस ने उनके साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जिसको पूर्व भारतीय खिलाड़ी पूरा करेंगे।

इसके अलावा विक्रम सोलंकी ही टीम के क्रिकेट निदेशक की भूमिका निभाएंगे। बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस को लेकर कई खबरें आ रही थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जीटी का मालिकाना हक बदल सकता है। लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

Gujarat Titans से पहले इस टीम के लिए भी कर चुके हैं काम

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से पहले आशीष नेहरा ने आईपीएल में कई फ्रेंचाईजियों के साथ काम किया है। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं। हालांकि, वह टीम को चैंपियन बनाने में नाकाम रहे।

याद दिला दें कि हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड करने के बाद गुजरात ने आईपीएल 2024 में शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया था। लेकिन इस दौरान वह टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की इस जादुई गेंद ने मचाई खलबली, बाल नोचता रह गया बांग्लादेशी बल्लेबाज, VIDEO वायरल

यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी 2024 के तीसरे राउंड में सूर्यकुमार यादव हुए फ्लॉप । दिनेश कार्तिक ने रविचंद्रन अश्विन-रवींद्र जडेजा को लेकर दिया बयान  दिलीप ट्रॉफी 2024 में ऋतुराज गायकवाड का प्रदर्शन । 

ipl ashish nehra Gujarat Titans