'नेहरा जी' के परिवार ने IPL-ट्रॉफी के साथ खिंचवाई स्पेशल फोटो, आपने देखी क्या?
Published - 31 May 2022, 10:44 AM

आईपीएल के 15वें सीजन में आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को गुजरात टाइटन्स का हेड कोच नियुक्त किया गया. उनकी शानदार कोचिंग में गुजरात टाइटन्स के खिलाडियों ने लाजवाब प्रदर्शन किया. आईपीएल में पहली बार हिस्सा लेने वाली गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान को हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. जिसके बाद आशीष नेहरा के परिवार की स्पेशल तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं इस तस्वीर में क्या है ऐसा खास.
ट्रॉफी के साथ नजर आया Ashish Nehra का परिवार
आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने अपनी गेंदबाजी से मैदान पर बड़े-बड़े बल्लेबाजों के होश उड़ाए हैं. आशीष नेहरा भारतीय टीम के सफल गेंदबाजी लिस्ट में शुमार होते हैं. लेकिन, भारतीय टीम का साथ छोड़ने के बाद वह अपनी कोचिंग से जलवा बिखेर रहे हैं. आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने गुजरात टाइटन्स के हेड कोच के रूप में बेहतरीन भूमिका निभाई है.
आशीष नेहरा की वाइफ रुश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैमिली पिक्चर शेयर की है. जिसमें उनका पूरा परिवार आईपीएल 2022 की ट्रॉफी के साथ काफी खुश नजर आ रहा है. इस तस्वीर में आशीष नेहरा, उनकी पत्नी रुश्मा और दोनों बच्चे चमचमाती ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं.
आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की पत्नी रुश्मा ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में भी स्पेशल मैसेज लिखा और कहा कि 'एक सपना पूरा हुआ. नेहरा जी पर हमें गर्व है और पूरी गुजरात टाइटन्स की टीम पर भी'.
आशीष नेहरा ने गुजरात की इस जीत में काफी अहम भूमिका निभाई है, मैच के दौरान काफी एक्टिव रहते थे. छोटी-छोटी गलतियों पर खिलाड़ियों के बीच चर्चा करते थे. ताकि उनके हाथ से यह खिताब ना निकाल जाए. आखिर में टीम ने ट्रॉफी जीतकर विजयी शुरुआत की.
Ashish Nehra ने निभाई अहम भूमिका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/Ashish-Nehra-1-1024x576.webp)
हार्दिक पांड्या और नेहरा ने आईपीएल इतिहास के सुनहरे पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया है. जब गुजरात टाइटन्स के पहले खिताबी मुकाबले की बात की जाएगी तो, उसमें हार्दिक पांड्या और आशिष नेहरा का नाम बड़ी ही इज्जत के साथ लिया जाएगा.
जब आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को गुजरात टाइटन्स का हेड कोच बनाया गया था. तब हर कोई फ्रेंचाइजी के इस फैसले की आलोचना कर रहा था. लेकिन, किसी को यह नहीं मालूम था कि उनकी कुशल रणनीतियां टीम को चैंपियन बना सकती हैं.
आशीष नेहरा इस लीग को जीतने के लिए खिलाड़ियों के साथ मैदान पर जी तोड़ मेहनत करते हुए नजर आए. हालांकि उनकी मेहनत रंग भी लाई और गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 का टाइटल अपने नाम भी कर लिया. जिसके लिए फैंस उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
Tagged:
IPL 2022 ashish nehra