Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं. अब तक रोहित शर्मा एंड कंपनी का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट बेहद शानदार रहा है. सभी 10 मुकाबलों में जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने सफर को तय किया है. इसमें सभी भारतीय खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा है. वो चाहे कप्तान रहे हों या फिर मध्यक्रम के बल्लेबाज या फिर गेंदबाज. सभी ने अपना शत-प्रतिशत देते हुए टीम की जीत में अपनी भूमिका निभाई है. खासकर हिटमैन की बात करें तो वो शुरूआती मुकाबले से लेकर अब तक आक्रामक रहे हैं. लेकिन इसके पीछे की वजह आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने इस भारतीय बल्लेबाज को बताया है. क्या कुछ उन्होंने इस बारे में कहा है आइये जानते हैं.
Rohit Sharma को लेकर इस दिग्गज ने किया बड़ा दावा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय धरती पर वर्ल्ड कप में अपना जलवा दिखा रहे हैं. वह लगभग हर मैच में आक्रामक होकर खेलते हैं और टीम को जरूरी शुरुआत देते हैं. इस टूर्नामेंट में अब तक भारतीय कप्तान 10 मैच खेलकर 550 रन बना चुके हैं. अब आशीष नेहरा ने उनको निडर क्रिकेट पर प्रतिक्रिया दी है. यह भी बताया गया है कि वह इस आक्रामक अंदाज में कैसे खेल पाते हैं. उनका मानना है कि विराट कोहली की वजह से ही हिटमैन निडर और आक्रामक होकर खेल पा रहे हैं. वही विराट उनकी वजह से टाइम देकर खेल पा रहे हैं.
'दोनों एक सिक्के के दो पहलू की तरह हैं'- नेहरा
आशीष नेहरा ने ये बात एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा-
"रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज इतने निडर और आक्रामक होकर खेल रहे हैं तो यह विराट कोहली की वजह से है. कोहली की हिम्मत से रोहित खुलकर बल्लेबाजी कर पा रहे हैं. वहीं, विराट कोहली हर मैच में अच्छी टाइमिंग और बेहतरीन प्रदर्शन के साथ खेल रहे हैं. रोहित की वजह से कोहली पर कोई दबाव नहीं है. इससे कोहली को अपने अंदाज में खेलने का मौका मिलता है. ये दोनों एक सिक्के के दो पहलू की तरह हैं। वे टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं."
विराट कोहली ने अब तक बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हर मैच में शानदार शुरुआत देते हैं. इसके बाद विराट कोहली पारी को आगे बढ़ाते हैं. आपको बता दें कि कोहली भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. साथ ही वर्ल्ड कप में शतक भी लगाया. उन्होंने हाल ही में वनडे क्रिकेट में सचिन के 50वें शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था.
विश्व कप के लगभग हर मैच में उन्होंने बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ बनकर पारी खेली और रन बनाए. कोहली ने इस मेगा टूर्नामेंट में 10 मैच खेले हैं और 711 रन के साथ टॉप स्कोरर बने हुए हैं. फाइनल मुकाबले में भी इन दोनों बल्लेबाजों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.