टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी इस दिनों शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। घरेलू टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी में युवा खिलाड़ियों ने कमाल की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की है। इसी बीच खिलाड़ी से कमेंटेटर बने आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने इस समय न्यूज़ीलैंड में मौजूद शुभमन गिल (Shubman Gill) के प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ की।
Ashish Nehra ने टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियो को लेकर दिया बयान
आशीष नेहरा ने हाल ही में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के प्रदर्शन को लेकर उनकी तारीफ की। उन्होंने दूसरे वनडे के दौरान प्राइम वीडियो पर बात करते हुए कहा,
‘‘शुभमन गिल ऐसे खिलाड़ी हैं जो वनडे और टेस्ट क्रिकेट में आपको शतक जड़कर दें सकते हैं। वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो परिस्थितियों के हिसाब से खेलते हैं और उसे काफी अच्छी तरह से समझ भी जाते हैं। दूसरे वनडे में हमने देखा कि बारिश से पहले वो अलग मानसिकता के साथ खेल रहे थे और उसके बाद उन्होंने अपने खेलने के रवैए को ही बदल दिया। गिल भारत के उभरते हुए खिलाड़ी हैं। पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड ऐसे कई नाम है लेकिन गिल इन सबसे अलग है और इसमें बिल्कुल भी शक नहीं किया जा सकता।’’
Ashish Nehra की कोचिंग में खेल चुके हैं Shubman Gill
इसी के साथ बता दें कि शुभमन गिल आईपीएल में आशीष नेहरा की कोचिंग में खेल चुके हैं। दरअसल, आईपीएल 2022 में गिल गुजरात टाइटंस को हिस्सा थे। इस साल टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी नेहरा के कंधों पर थी। उनकी कोचिंग में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा था। वहीं उन्होंने 14 वनडे मुकाबले में 61.27 के औसत और 100.45 के स्ट्राइक रेट से 674 रन बनाए हैं, जबकि 11 टेस्ट मैच में उनके नाम 579 रन दर्ज है। इस दौरान उनका औसत 30.47 और 57.33 का स्ट्राइक रेट रहा। गिल के नाम 50 ओवर के क्रिकेट में एक शतक भी है।उन्हें जब भी टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन करने का मौका मिला है, उन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।