विमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2023) की नीलामी का महासंग्राम मुंबई में जारी है. ऑक्शन में फ्रेंजाइजी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया जा रही है. फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूत करने के लिए नामी खिलाड़िय़ों पर बड़ा दांव लगा रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम खिलाड़ी एशले गार्डन (Ashleigh Gardner) को खरीदने के लिए सभी टीमों ने खरीदने में रूची दिखाई. लेकिन अंत में 3.20 करोड़ की सबसे ऊची बोली लगाकर गुजरात जायंट्स ने अपने पाले में कर लिया. जबकि गार्डनर का बेस प्राइज 50 लाख था.
WPL Auction 2023: एशले गार्डनर पर गुजरात जायंट्स के लिए लिए खेलेंगी
एशले गार्डनर (Ashleigh Gardner) ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर हैं. वह स्पिन ऑलराउंडर हैं. गार्डनर दाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ की ऑफ स्पिनर हैं. गार्डनर महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (WNCL) में न्यू साउथ वेल्स के लिए और महिला बिग बैश लीग (WBBL) में सिडनी सिक्सर्स के लिए भी खेलती हैं.
वहीं अब एशले विमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2023) के पहले सीजन में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के साथ खेलती हुई नजर आएगी. क्योंकि उन्हें गुजरात ने म 3.20 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ लिया है.
गुजरात जायंट्स के लिए गार्डनर हो सकती है तुरूप का इक्का साबित
गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एशले गार्डनर को मोटी रकम देकर अपने साख जोड़ा है. जो गुजराट की टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकती है. क्योंकि गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 68 टी20, 52 ODI और 3 टेस्ट मैच खेले हैं.
उन्होंने 68 टी20 मुकाबलों में 26.72 की औसत और 133.62 की स्ट्राइक रेट से 1069 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 93 रन है. उन्होंने 19.04 की औसत और 6.23 की इकॉनमी के साथ 48 विकेट चटकाए हैं.
गार्डनर ने 52 ODI मुकाबलों में 24.50 की औसत और 117.26 की स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 67 रन है. उन्होंने इस फॉर्मेट में 24.34 की औसत और 4.09 की इकॉनमी के साथ 58 विकेट चटकाए हैं.
नीलामी में इस टीम ने खरीदा: गुजरात जायंट्स
नीलामी में मिली इतनी कीमत: 3.20 करोड़
बेस प्राइज: 50 लाख