Hardik Pandya-Ashish Nehra: आईपीएल 2024 का 17वां सीजन शुरू होने में सिर्फ 4 दिन बाकी हैं. इस सीजन की शुरुआत से पहले फ्रेंचाइजियों में कई बड़े फेरबदल देखने को मिले. लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय जो रहा वो मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या का शामिल होना रहा. अचानक जिस तरह से वो गुजरात टाइटंस को छोड़कर अपनी पुरानी टीम में शामिल हुए उसे लेकर अभी भी कॉन्ट्रोवर्सी जारी है. अब इसी कड़ी में गुजरात टीम के हेड कोच आशीष नेहरा ने हार्दिक पांड्या पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस मामले पर खुलकर अपनी राय देते हुए ऐसा बयान दे दिया है, जो मुंबई इंडियंस के नए कप्तान को चुभ भी सकता है.
Hardik Pandya को रोकना नहीं चाहते थे Ashish Nehra
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस की लगातार दो सीजन की वजह सफलता आशीष नेहरा (Ashish Nehra) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जोड़ी के कारण थी. लेकिन जब हार्दिक ने गुजरात छोड़ने को कहा तो कोच ने उन्हें एक बार भी नहीं रोका. पूर्व खिलाड़ी ने हाल ही में एक कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया उन्होंने इस बारे में जानकारी मिलने के बाद ऑलराउंडर को मनाने तक की भी कोशिश नहीं की.
"हार्दिक को मनाने की कोशिश नहीं की"- आशीष नेहरा
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के टीम छोड़ने पर कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने कहा कि,
"मैंने कभी हार्दिक को टीम में बने रहने के लिए मनाने की कोशिश नहीं की. उन्होंने वहां अपनी पुरानी टीम के साथ पांच या छह साल तक खेला है. उनके लिए नई चुनौती और नया अवसर है. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, हमें ऐसे और भी स्थानांतरण देखने को मिल सकते हैं, जैसे फ़ुटबॉल के अंतर्राष्ट्रीय क्लब बाज़ार में होता है. हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं."
हार्दिक को मुंबई ने दिसंबर में अपनी टीम के साथ जोड़ा था
मालूम हो कि दिसंबर में हुई आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गुजरात टाइटंस को छोड़कर अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में लौट आए थे. आपको बता दें कि स्टार ऑलराउंडर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2015 में मुंबई के साथ की थी. तब से वह लगातार टीम के साथ बने हुए हैं.
लेकिन मुंबई ने उन्हें 2022 में रिलीज कर दिया. फिर पांड्या ने गुजरात को कप्तानी सौंपी और टीम को चैंपियन भी बनाया. फिर वह टीम को अगले सीज़न में फ़ाइनल तक ले गए. इसके उलट मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन लगातार दो साल तक खराब रहा. ऐसे में मुंबई ने पांड्या को फिर से शामिल कर लिया.
फैंस के लिए चौंकाने वाला फैसला
आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने भले ही इस मामले पर नाराजगी नहीं जताई लेकिन उनके बयान से साफ है कि उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के इस फैसले के खिलाफ जाने की कोशिश भी नहीं की. उनका यह बयान काफी चौंका देने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब पांड्या के गुजरात छोड़ने की खबर सामने आई थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि गुजरात किसी भी हालत में हार्दिक का साथ नहीं छोड़ेंगे. लेकिन टीम ने ऐसा नहीं किया. फिर टीम के कोच का ऐसा बयान फैंस को हैरान कर सकता है.
हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल कप्तान के तौर पर पहली बार होंगे आमने-सामने
गौरतलब है कि गुजरात टीम ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया है. आपको बता दें कि गिल किसी प्रतिनिधि क्रिकेट में पहली बार टीम की कमान संभालने जा रहे हैं. ऐसे में उनके नेतृत्व में टीम कैसा प्रदर्शन करती है? इस पर सबकी निगाहें रहेंगी. हार्दिक की कप्तानी पर भी सबकी निगाहे रहने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि मुंबई ने टीम को पांच बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा की जगह स्टार ऑलराउंडर को अपना कप्तान चुना है.
गुजरात टाइटंस अपना आईपीएल अभियान कब शुरू करेगा?
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. वहीं, गुजरात टाइटंस टीम अपना पहला मैच 24 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) दोनों पहली बार आमने-सामने होंगे.