Gautam Gambhir- Ashish Nehra: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर अक्सर अपने तीखे बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अक्सर वह ऐसे बयान दे देते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने कोई तीखा बयान नहीं दिया है बल्कि कुछ मजेदार किस्सा सुनाया है, जो बेहद चौंकाने वाला है. गौतम का ये किस्सा उनके पूर्व पार्टनर आशीष नेहरा (Ashish Nehra)से जुड़ा है. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है.
Gautam Gambhir ने बताया Ashish Nehra के साथ 2014 का वाकया
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बताया कि कैसे 2014 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन में उनकी शुरुआत खराब रही थी. बता दें कि उस दौरान वह केकेआर टीम के कप्तान थे. 2014 के आईपीएल सीजन की शुरुआत में उन्हें लगातार तीन बार डक आउट होना पड़ा . इन तीन मैचों के बाद पूर्व ओपनर को आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने बत्तख खाने के लिए ऑफर किया. ताकि अगले मैच में वह शून्य पर अपना विकेट न गवाएं.
एक मजेदार घटना को याद करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा
"जब मैंने तीन 'डक' बनाए तो आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने मुझसे डक खाने के लिए कहा. हमारा अगला मैच चेन्नई या किसी अन्य टीम के खिलाफ था तो आशीष मुझसे बत्तख खाने के लिए कहते थे. नेहरा भी उसी होटल में थे. हम लोग टीम होटल में ही डिनर करने गए, जहां चार-पांच डेली बॉय एक साथ डिनर करते थे जब हम ऐसे ही बैठे थे तो नेहरा ने बत्तख का ऑर्डर दिया."
"किसी ने कुछ ऑर्डर किया, किसी ने कुछ और लेकिन उन्होंने (नेहरा ने) बत्तख ऑर्डर किया. नेहरा ने मुझसे खाने के लिए पूछा तो मैंने कहा- नहीं, मैं नहीं खाता. इसके बाद नेहरा कहते हैं कि यहीं खा लो नहीं तो कल खानी पड़ेगी."
अगले मैच में 1 रन बना
इस घटना के बारे में आगे बताते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, 'आशीष नेहरा (Ashish Nehra) द्वारा मुझे डक ऑफर करने के बाद मैं बहुत सोचने लगा कि मैं इसे न खाऊं. मैंने सोचा, चलो टेस्ट तो कर लूं. अगले दिन मैच में सिर्फ 1 रन बना, कम से कम शून्य तो नहीं. इसके बाद नेहरा ने मुझे मैसेज किया और लिखा, 'देखो मैंने तुमसे कहा था कि कम से कम इसे टेस्ट करो, यह डक नहीं निकलेगा. '
"Nehra ordered me a duck..." Gautam Gambhir recalls the story after notching up 3 ducks in the IPL.#ANIPodcastwithSmitaPrakash #GautamGambhir #Nehra
— ANI (@ANI) December 10, 2023
Watch the full episode here: https://t.co/YykU3I4QJz pic.twitter.com/qGToOp8dg2
गंभीर आईपीएल 2024 के लिए केकेआर में शामिल हुए
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के आगामी सीजन से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक बार फिर केकेआर से जुड़ गए हैं. वह आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए मेंटर के तौर पर काम करते नजर आने वाले हैं. इससे पहले वह एलएसजी के लिए भी यही काम करते थे.
केकेआर में शामिल होने के बाद, पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथ अपने भावनात्मक जुड़ाव के कारण इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। मालूम हो कि केकेआर ने आईपीएल में अब तक 2 खिताब 2012 और 2014 में जीते हैं, ये दोनों खिताब गंभीर की कप्तानी में जीते गए हैं.