दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक फिनिशर के रूप में शानदार प्रदर्शन दिखा नेशनल टीम में वापसी की और मेन इन ब्लू के लिए उसी फॉर्म को जारी रखा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस दिखा दिनेश खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच कई पूर्व दिग्गज भी उनको लेकर आए दिन बयान देते नजर आ रहे हैं। वहीं, पूर्व खिलाड़ी आशीष नेहरा ने दिनेश के लिए कहा कि किसी भी सीनियर के लिए ऐसी वापसी आसान नहीं।
Dinesh Karthik की टीम इंडिया में वापसी को लेकर आशीष ने दिया बयान
शुक्रवार को हुए चौथे टी20 मैच में दिनेश ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। दिनेश की अर्धशतकीय पारी देखने के बाद आशीष नेहरा ने क्रिकबज़ पर बातचीत करते हुए कहा है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की तरह इस तरह की वापसी किसी भी सीनियर खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है। नेहरा ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा,
“एक सीनियर खिलाड़ी के लिए इस तरह की वापसी करना कभी आसान नहीं होता। उन्होंने सीरीज में अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह एक बड़ी पारी की तलाश में थे। उन्हें नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए देखना और अर्धशतक बनाना शानदार था। आप एक अनुभवी खिलाड़ी से यही उम्मीद करते हैं। उन्हें एक फिनिशर के रूप में टीम में चुना गया था, लेकिन वह यह भी जानते हैं कि जरूरत पड़ने पर टीम को कैसे संभालना है। उनके प्रदर्शन को देखकर टीम मैनेजमेंट बहुत खुश होंगे।”
नेहरा ने की Dinesh Karthik की बल्लेबाजी की तारीफ
आशीष नेहरा ने क्रिकबज़ पर आगे बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी केई तारीफ की और कहा,
“जब दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे थे तब दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी सही नहीं थी। लेकिन उनके जैसे खिलाड़ी की प्रतिष्ठा विरोधी को ऐसी गलतियां करने के लिए मजबूर करती है। गेंदबाज से ज्यादा, वह मैदान के अनुसार खेल रहा है। जब फील्डर लेग साइड और फाइन लेग सर्कल में थे, वह शुरू से ही उनके ऊपर खेलना चाह रहे थे।”
शुक्रवार को राजकोट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिनेश ने 27 गेंदों में अर्धशतक बनाया। दिनेश का टी20 इंटनेश्नल क्रिकेट में पहला अर्धशतक है। डीके ने 9 चौकों और 2 छक्कों केई मदद से 27 गेंदों पर 55 रन की तूफानी पारी खेली।