IPL 2022 : GT के ट्रॉफी जीतते ही टीम कोच Ashish Nehra ने रच दिया इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gary Kristen-Ashish Nehra-GT IPL 2022

Ashish Nehra: रविवार यानि 29 मई को आईपीएल 2022 का ताज आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस के सिर सजा। 7 विकेट से राजस्थान रॉयल्स को मात देने के बाद गुजरात ने आईपीएल 2022 की टिमटिमाती हुई ट्रॉफी अपने नाम की। गुजरात के ट्रॉफी जीतते ही टीम कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया, जिसके बाद वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। आइए डीटेल में जानते हैं आशीष के इस खास रिकॉर्ड के बारे में...

बतौर कोच Ashish Nehra ने किया ये खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज

Hardik Pandya Statement On Ashish Nehra Before IPL 2022 Final

दरअसल आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय कोच ने अपनी टीम को आईपीएल की ट्रॉफी जितवाई हो। आईपीएल में भारतीय कप्तान तो कई बार ये कर चुके हैं, लेकिन ये पहले बार है जब भारतीय कोच ने ये कारनामा किया हो। अब ये रिकॉर्ड आशीष नेहरा (Ashish Nehra) के नाम दर्ज हो गया है। आईपीएल 2022 में आशीष नेहरा को गुजरात टाइटंस का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

आईपीएल 14 तक विजेता रही टीमों के हेड कोच विदेशी थे। स्टीफन फ्लेमिंग ने चार बार और  महेला जयवर्धने ने पाँच बार अपनी कोचिंग में टीम को मैच जिताया। उनके अलावा  ट्रेवर बैलिस दो बार ट्रॉफी हेड कोच के रूप में जीत चुके हैं और एक-एक बार टॉम मूडी, रिकी पोंटिंग, जॉन राइट, डैरेन लेहमैन और शेन वॉर्न ने ट्रॉफी जीती है। लेकिन अब इस लिस्ट में एक भारतीय कोच का नाम भी शामिल हो गया है, जोकि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत ही गर्व की बात है।

ऐसा रहा गुजरात का फाइनल मैच

GT IPL 2022

अगर आईपीएल 2022 के फाइनल मैच की बात करें तो ये काफी लो सकोरींग रहा। टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसल किया, जोकि बिल्कुल ही गलत साबित हुआ। उन्होंने नौ विकेट के नुकसान पर गुजरात के सामने 131 रनों का टारगेट रखा। हार्दिक पांड्या ने अपने कसी हुई गेंदबाजी से राजस्थान को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए। वहीं गुजरात की पारी के दौरान, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर की ताबड़तोड़ पारी की दम पर जीटी ने ये टारगेट 19 ओवर में 7 विकेट के साथ हासिल किया।

ashish nehra IPL 2022 GT vs RR ipl final 2022