आशीष नेहरा ने मज़ाक-मज़ाक में की सारी हदें पार, यूज़ी चहल को मारी लात! तस्वीरें हुई वायरल

Published - 24 May 2022, 11:53 AM

Ashish Nehra Kicked Yuzvendra Chahal

Ashish Nehra: इंडियंस प्रीमियर लीग 2022 यानी आईपीएल का 15वां संस्करण अब अपने आखिरी पड़ाव में चल रहा है. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 24 मई मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में क्वालीफायर 1 खेला जाना है. जिसके लिए दोनों टीमें कोलकाता पहुंच चुकी हैं और जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं. ऐसे में टाइटंस ने सोशल मीडिया पर टीम के हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) और आरआर के जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें नेहरा जी यूज़ी को पिछवाड़े पर किक करते हुए नज़र आ रहे हैं.

Ashish Nehra ने चहल को मारी किक

Ashish Nehra Kicked Yuzvendra Chahal

आपको बता दें कि इस साल आईपीएल के क्वालिफयार 1 के मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स का प्रैक्टिस सेशन एक साथ ही आयोजित करवाया गया. जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ, सपोर्ट स्टाफ को एक दूसरे से मिलते हुए देखा गया.

ऐसे में गुजरात टाइटंस के हेड कोच और भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ आशीष नेहरा (Ashish Nehra) और आरआर के घातक लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की भी मुलाकात हुई. दोनों के बीच में काफी हंसी मज़ाक देखने को मिला. इसी कड़ी में एक ऐसा मोमेंट भी आया जब नेहरा जी यूज़ी के पिछवाड़े पर किक करते हुए नज़र आ रहे थे. हालांकि यह सब मस्ती मज़ाक में हुआ था. दोनों के चेहरे की मुस्कान इस बात को बयान कर रही थी कि वह कितने अच्छे मूड में थे.

गुजरात टाइटंस ने शेयर की तस्वीरें

आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने आशीष नेहरा और युजवेंद्र चहल के बीच होने वाली मस्ती को तस्वीरों में कैद कर लिया और उन्हें सोशल मीडिया के चर्चित प्लेटफॉर्म्स पर डाल दिया. जिसमें उन्होंने केप्शन दिया,

"यूज़ी और नेहरा जी को इस किक साथ देखते हुए बहुत उत्साहित हैं"

जहां नेहरा जी और चहल हों, और वहां मस्ती ना हो? ऐसा होना नामुमकिन है. बहरहाल 24 मई को दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण मुकाबला होने वाला है. जो टीम पहला क्वालीफायर जीतेगी वह सीधा फ़ाइनल में प्रवेश कर जाएगी और जो टीम हारेगी वह एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से क्वालीफायर 2 खेलेगी.

Tagged:

IPL 2022 Yuzvendra Chahal ashish nehra rajasthan royals Gujarat Titans GT vs RR Qualifier 1 IPL 2022