दोस्त युवराज सिंह के साथ आशीष नेहरा ने किया दुश्मनों जैसा व्यवहार, खुद दिग्गज ने सनसनीखेज खुलासा कर चौंकाया

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ashish-nehra-ignored-yuvraj-singh-wish-to-become-gujarat-titans-mentor

Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और दो बार देश को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं. वे अपने परिवार और व्यवसाय में व्यस्त रहते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके दिए गए इंटरव्यू की वजह से वे काफी चर्चा में भी रहते हैं. हाल ही में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने सबसे करीबी दोस्त आशीष नेहरा (Ashish Nehra) पर ऐसा इल्जाम लगाया है, जिस पर फैंस के लिए भी यकीन कर पाना काफी मुश्किल होगा. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

Yuvraj Singh ने लगाया नेहरा पर नजरअंदाज करने का आरोप

Yuvraj Singh Yuvraj Singh

2022 में IPL में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के रुप में दो नई टीमें जुड़ी. गुजरात टीम को बनाने की सारी जिम्मेदारी टीम के मालिकों ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) पर सौंपी थी. वे टीम के हेड कोच भी थे. इसलिए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने नेहरा से गुजरात (Gujarat Titans) टीम का मेंटर बनने की इच्छा जताई थी. युवराज ने अपने हालिया एक बयान में कहा है कि तब नेहरा ने उनकी बात का कोई जवाब नहीं दिया था. युवराज के साथ-साथ क्रिकेट फैंस के लिए भी ये जानकारी हैरान करने वाली है क्योंकि नेहरा और युवराज अच्छे दोस्त रहे हैं.

भविष्य को लेकर भी दी बड़ी अपडेट

Yuvraj Singh Yuvraj Singh

IPL में कोचिंग करने की संभावना पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा है कि, अभी मुझे कोचिंग नहीं करनी है. मेरे बच्चे बड़े हो रहे हैं वे जब स्कूल जाने लगेंगे उसके बाद ही मैं अब कोचिंग के क्षेत्र में आउंगा. अभी मेरी प्राथमिकता मेरा परिवार है. बता दें कि युवराज एक बेटी और एक बेटे के पिता हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी हेजल किच और बच्चों की तस्वीरें साझा करते रहते हैं.

ऐसा रहा है युवराज सिंह का IPL और अंतराष्ट्रीय करियर

Yuvraj Singh Yuvraj Singh

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भारतीय क्रिकेट का बहुत बड़ा नाम है और कोचिंग के साथ मेंटरशिप के लिए बेहद उपयुक्त भी. क्रिकेट में ऐसा कोई टाइटल नहीं है जो युवराज ने नहीं जीता है. बात उनके IPL और अंतराष्ट्रीय करियर की करें तो 132 मैचों की 126 पारियों में 13 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 2750 रन बनाए हैं और 36 विकेट लिए हैं. वहीं अंतराष्ट्रीय करियर में 40 टेस्ट में 3 शतक लगाते हुए 1900 रन और 9 विकेट, 304 वनडे में 14 शतक लगाते हुए 8701 रन और 111 विकेट, 58 टी 20 में 8 अर्धशतक लगाते हुए 1177 रन और 28 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में वापसी की झूठी उम्मीद लगाए बैठे हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो करना चाहता है विराट कोहली की बराबरी

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने तीसरे टी20 से पहले फिर BCCI से मांगी छुट्टी, वजह जान आप भी रह जाएंगे दंग

ipl yuvraj singh ashish nehra Gujarat Titans