New Update
Ashish Nehra: राहुल द्रविड़ के कोचिंग पद से हटने के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम आगे आ रहा था, जिसमें पूर्व भारतीय गेंदबाज़ आशीष नेहरा का नाम भी शामिल था. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गौतम गंभीर में ही दिलचस्पी दिखाई और उन्हें भारतीय टीम का हेड कोच बनाया. गौतम के पदभार संभालने के बाद नेहरा ने अपनी बात-चीत में बताया है कि आखिर उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच पद की ज़िम्मेदारी संभालने के लिए दिलचस्पी क्यों नहीं दिखाई?
Ashish Nehra के नाम की भी हुई चर्चा
- राहुल द्रविड़ का कार्यकाल एक सफर कोच के रूप में समाप्त हुआ. नवंबर 2021 से हेड कोच का ज़िम्मा संभाल रहे राहुल ने अपनी आखिरी प्रतियोगिता में भारत को टी-20 विश्व कप 2024 में जीत दिला दी.
- हालांकि वो इस टूर्नामेंट से पहले ही कोचिंग छोड़ने का ऐलान कर चुके थे. उनके ऐलान के बाद आशीष नेहरा (Ashish Nehra)का भी नाम सामने आया था. हालांकि उन्होंने इस पद के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. अब उन्होंने इसके पीछे की बड़ी वजह बताई है.
नेहरा ने बताई बड़ी वजह
- स्पोर्ट्स तक से अपनी बात-चीत में नेहरा ने भारतीय हेड कोच न बनने की अहम वजह बताई. इसके पीछ उन्होंने अपने परिवार को कारण बताया.
- उन्होंने कहा “मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा. मेरे बच्चे अभी छोटे हैं। गौतम गंभीर के भी छोटे बच्चे हैं, लेकिन सबके विचार अलग-अलग हैं. इसलिए मैं जहां हूं, खुश हूं. मैं नौ महीने तक यात्रा करने के मूड में नहीं हूं."
- नेहरा ने पिछले तीन सालों में खुद को सफल कोच के रूप में स्थापित किया है. आईपीएल 2022 में वो गुजरात टाइटंस के कोच बने. उनकी कोचिंग में पहली बार गुजरात ने हार्दिक पंड्या की अगुवाई में ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया. इसके बाद टीम ने आईपीएल 2023 में फाइनल तक का सफर तय किया था.
Ashish Nehra reveals reason for not applying for India’s head coach position
Check out: https://t.co/guXnIZ2rvr
— CricTracker (@Cricketracker) July 24, 2024
साल 2027 तक मिला ज़िम्मा
- गौतम गंभीर भारतीय टीम के साथ श्रीलंका रवाना हो चुके हैं. उनकी कोचिंग में पहली बार टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी.
- गंभीर को 31 दिसंबर 2027 तक के लिए भारतीय टीम का हेड कोट नियुक्त किया गया है. उनके उपर चैपियंस ट्रॉफी 2025, टी-20 विश्व कप 2026, वनडे विश्व कप 2027 जैसे बड़े टूर्नामेंट का ज़िम्मा है.