Ashish Nehra: आईपीएल 2022 की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस का आगाज़ धमाकेदार हुआ है. टीम ने 2 में से 2 मुकाबले जीतकर अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की है. कप्तान हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन सांतवें आसमान पर चल रहा है. वहीं गुजरात अब पंजाब के खिलाफ तीसरा मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेल रही है. ऐसे में अब भारतीय टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और गुजरात टाइटंस के बॉलिंग कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने टीम को सफलता दिलाने के लिए एक दिलचस्प तरीका अपनाया है.
Ashish Nehra ने अपनाया अनोखा अंदाज़
आपको बता दें कि, गुजरात ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को ज़बरदस्त अंदाज़ में हराया है. 2 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ बड़ा मैच जीतने के बाद गुजरात टाइटंस के ड्रेसिंग रूम काफी खुश था. ऐसे में गुजरात के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया गया था. जिसमें खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में चिल करते हुए और खाते-पीते मस्ती करते हुए नज़र आ रहे थे.
वीडियो में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच के मैन ऑफ़ द मैच और मोस्ट वैल्युबल प्लेयर की भी अनाउंसमेंट हुई. इसके बाद जब गेंदबाज़ी कोच आशीष नेहरा की बोलने की बारी आई, तो नेहरा जी ने अपना फंडा सबको क्लियर कर दिया. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खाओ-पीयो और नींद पूरी करो. नेहरा पूरी तरह से टीम पर दबाव हटाते हुए दिखाई दे रहे थे.
खाओ- पीयो और नींद पूरी करो- आशीष नेहरा
GT Awards🏆 returns in the 🆕 episode of #InTheLockerRoom ▶️
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 3, 2022
Big reveal: Coach Nehra’s ᴄʜɪʟʟ ᴘɪʟʟ 😏#SeasonOfFirsts #AavaDe #TATAIPL pic.twitter.com/YIjygcRCAq
आईपीएल का अच्छा अनुभव रखने वाले लेफ्ट आर्म पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा इस साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कोचिंग स्टाफ के साथ जुड़े हुए हैं और उन्होंने खिलाड़ियों पर से दबाव हटाने का एक नया फंडा अपनाया है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में अपने टीम के खिलाड़ियों से कहा,
"कुछ नहीं, सिर्फ यही कहूंगा कि भरपूर खाओ, भरपूर नींद लो. अपने तीसरे मैच में अभी 5 दिन बाकी हैं. चिल करो और जमकर नींद लो. अंत में नेहरा जी ने कहा- "नहाओ और खाओ."
आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का यह अंदाज़ खिलाड़ियों को भी काफी पसंद आ रहा है, और इसका सकारात्मक नतीजा भी फील्ड पर खिलाड़ियों पर देखने को मिल रहा है. टाइटंस इस समय पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है.