रुतुराज गायकवाड़ नहीं बल्कि यह खिलाड़ी IPL में बना हुआ नाममात्र का कप्तान, कैप्टन्सी होने के बाद भी नहीं चलती एक भी मर्जी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ashish nehra give Full suport to Shubman gill in ipl 2024, like ms dhoni and Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2024 से पहले एमएस धोनी ने बड़ा फैसला लिया था और सीएसके की कप्तानी से अपना नाम वापिस ले लिया. जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके का नया कप्तान नियुक्त किया गया था. हालांकि गयाकवाड़ के कप्तान बनने के बाद भी सीएसके में एमएस धोनी का सिक्का चलता है और वे अपने अनुकूल टीम का संतुलन बनाते हैं. हालांकि आईपीएल 2024 में केवल ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad )ही नहीं बल्कि एक टीम का कप्तान भी दूसरे खिलाड़ी की बात पर अमल करता है.

Ruturaj Gaikwad के अलावा इस कप्तान को मिलता है दूसरे सदस्य का साथ

  • हम बात कर रहे हैं गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill)की, जिन्हें आईपीएल 2024 में ही कमान सौंपी गई है.
  • हालांकि शुभमन गिल को कप्तानी सौंपने में टीम के हेड कोच आशीष नेहरा का हाथ है और वे मैदान के बाहर से गिल की काफी मदद करते हैं.
  • ऐसे में सोशल मीडिया पर कई लोग गिल को सिर्फ नाम का कप्तान बता रहे हैं. बता दें कि गिल के कप्तान बनने से पहले हार्दिक पंड्या इस टीम के कप्तान थे तब भी नेहरा उन्हें खूब मदद करते थे.

यहां देखें वीडियो-

https://twitter.com/KLfied_/status/1774466863063589338?s=20&fbclid=IwAR0JNW3gUKgTM8E8KrI8kuk1IDCvJPfFHoifOIaRMsNEHDghCjLY7ELyasA_aem_AZ6byDJW85OIYGu6ZncErPquExugd-w1ZcbkW3VeQNyhslmx9Ca057MJR4lRqZp9AJecflwECovv124Guvc2E2QT

मुंबई के खिलाफ मिला था फायदा

  • आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया था. ये मैच काफी रोमांचक अंदाज़ में खेला गया था. हालांकि मैच आखिरी 4 ओवर तक मुंबई की झोली में जाता दिख रहा था.
  • तब नेहरा ने जयंत यादव की मदद से मैदान में कप्तानी कर रहे गिल तक अपनी योजनाओं को पहुंचाया और उसके बाद मुंबई इस मैच में काफी पीछे हो गई. मुंबई को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा.

साल 2022 में बना चुके हैं चैंपियन

  • आईपीएल 2022 में पहली बार गुजरात टाइटंस ने भाग लिया था, और अपने पहले ही सीज़न में टीम चैंपियन बनी थी. हार्दिक पंड्या की अगुवाई में इस टीम ने राजस्थान को फाइनल में शिकस्त देकर अपना पहला खिताब जीता था.
  • आईपीएल 2023 में भी आशीष नेहरा और पंड्या के बीच शानदार जुगलबंदी ने टीम को फाइनल तक पहुंचाया था.

ये भी पढ़ें: धोनी का धूम-धड़ाका नहीं आया चेन्नई के काम, ऋषभ पंत की इस चाल के आगे CSK हो गया धड़ाम, 20 रन से दिल्ली की जीत

ashish nehra shubman gill Ruturaj Gaikwad IPL 2024