पूर्व गेंदबाज का बड़ा बयान, मौजूदा टीम में मौजूद सिर्फ एक गेंदबाज को मिल सकती है आगामी T20 WC में जगह

Published - 18 Feb 2022, 10:00 AM

Ashish Nehra want jasprit bumrah

Ashish Nehra: अक्टूबर 2022 से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ जीता था। उसके बाद साल 2014 में भारत फाइनल तक तो गया लेकिन उसे बांगलादेश के हाथों हार सामना करना पड़ा। इस वजह से भारतीय क्रिकेट टीम इस साल ने ऐसे खिलाड़ियों की खोज शुरू की है जो भारत को इस साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलवा सके। इस बीच, टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज Ashish Nehra ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट तैयार की है।

कौन है Ashish Nehra की लिस्ट में?

Ashish Nehra

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ऐसे खिलाड़ियों की खोज में है, जो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत को टी20 वर्ल्ड का खिताब जिता सकें। इस बीच, टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज Ashish Nehra ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में नेहरा ने कई गेंदबाजों को जगह नहीं दी।

इस लिस्ट में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के स्टार तेज गेंदबाजों हर्षल पटेल और अवेश खान को भी जगह नहीं मिली है। नेहरा का मानना है कि मौजूदा टीम में मोहम्मद सिराज ही एकमात्र ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो T20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा ले सकते हैं। Ashish Nehra ने क्रिकबज से बातचीत में कहा,

'वर्ल्ड कप अभी बहुत दूर है। अगर कल वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा की जानी है, तो इस टीम में से केवल एक ही तेज गेंदबाज है जो जगह बनाएगा और वह है सिराज। टी20 वर्ल्ड कप के लिए मेरी पसंद सिराज, बुमराह, शमी और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे। हमने देखा है कि वह क्या कर सकते हैं और इन चारों के बाद दीपक चाहर का नंबर आता है।'

मोहम्मद सिराज को टी20 वर्ल्ड कप में चाहते है Ashish Nehra

Ashish Nehra

वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में, भारत के पास मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल और अवेश खान जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को सीरीज से आराम दिया गया है। नेहरा ने अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सपोर्ट करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा की सराहना की। Ashish Nehra ने कहा,

'यह देखना अच्छा है कि कप्तान रोहित शर्मा पेसर भुवनेश्वर कुमार को सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि उनके पास इतना अनुभव है। इसलिए, प्लेइंग XI में बदलाव कर सकते हैं या नहीं, ज्यादा मायने नहीं रखता।'

Tagged:

team india Rohit Sharma bcci aashish nehra
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर