IPL 2024 में आशीष नेहरा को 5.8 करोड़ का चूना लगाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, बीच सीजन दे जाएगा धोखा
Published - 09 Mar 2024, 01:30 PM

Table of Contents
Ashish Nehra: आईपीएल 2022 से लीग में नई फ्रेंचाइजी के रुप में जुड़ी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को बनाने और उसे एक बड़ी और सफल टीम के रुप में बदलने में आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का बड़ा योगदान रहा है. टीम के हेड कोच के रुप में कार्य कर रहे नेहरा हर तरह की रणनीतिक निर्णय भी लेते हैं. IPL 2024 में नीलामी के दौरान भी 19 दिसंबर 2023 को दुबई में वे काफी सक्रिय दिखे और चुन चुन कर खिलाड़ियों पर बोली लगाई लेकिन एक खिलाड़ी पर उन्होंने बड़ी बोली लगा दी जो उनके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है.
Ashish Nehra को हो सकता है नुकसान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Ashish-Nehra.jpg)
आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने नीलामी के दौरान टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) पर बड़ी बोली लगाई थी. नेहरा ने उमेश को 5.8 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर गुजरात टाइटंस से जोड़ा था. लेकिन उमेश के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च करना टीम और नेहरा के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
प्रदर्शन में निरंतरता की कमी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/umesh-yadav-ipl-web-1.webp)
उमेश यादव (Umesh Yadav) एक शानदार गेंदबाज हैं लेकिन करियर के शुरुआत से ही हर फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है और यही वजह है कि वे किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए लंबा नहीं खेल पाए. आईपीएल में भी खराब प्रदर्शन की वजह से वे अबतक कई टीमों के बीच घूमते रहे हैं.
पिछले सीजन वे कोलकाता में थे और सीजन की शुरुआत उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और किफायती रहे लेकिन हर मैच के साथ उनके प्रदर्शन में गिरावट आई और फिर वे टीम से बाहर हो गए. वे 8 मैचों में महज 1 विकेट ले पाए थे. ये आंकड़े आशीष नेहरा (Ashish Nehra) के लिए खतरनाक हो सकते हैं.
IPL करियर पर एक नजर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/Umesh-Yadav.jpg)
2010 से आईपीएल खेल रहे उमेश यादव (Umesh Yadav) अबतक दिल्ली डेयरडेविल्स (2010-2013), केकेआर (2014-2017), आरसीबी (2018-2020), दिल्ली कैपिटल्स (2021), केकेआर (2022-2023) के लिए खेल चुके हैं. गुजरात टाइटंस उनकी चौथी टीम है. 141 आईपीएल मैचों में वे 136 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- डेब्यू मैच में चमकने के बाद देवदत्त पड्डिकल ने किया दर्दनाक खुलासा, 2 साल इस भयानक बीमारी से कर रहे थे संघर्ष
Tagged:
Gujarat Titans IPL 2024 umesh yadav ashish nehra