Ashish Nehra ने उड़ाई IPL के नियमों की धज्जियां, फैंस ने लगाया आचार संहिता तोड़ने का आरोप

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ashish Nehra

Ashish Nehra: 6 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 में तीसरे बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, मैच खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस के टीम के कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) फैंस के सवालों के गेरो में आ गए। फैंस ने नेहरा पर आईपीएल के आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। आइए इस रिपोर्ट के जरिए  जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा...

Ashish Nehra ने उड़ाई IPL के नियमों की धज्जियां

Ashish Nehra

आईपीएल 2022 में आशीष नेहरा (Ashish Nehra) में पहली बार कोच बने हैं। वह हर मुकाबले में डगआउट में बैठ कर खिलाड़ियों का मैच समझते और समझाते नजर आते हैं। लेकिन गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में तो आशीष नेहरा ने हद ही कर दी। दरअसल इस मुकाबले की पहली पारी में, जब मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी कर रही थी तब आशीष ने ऐसा कुछ किया जिसके बाद वह फैंस के निशाने पर आ गए।

मुंबई के 13वें ओवर में कीरोन पोलार्ड के खिलाफ गुजरात की टीम ने उनके आउट होने की अपील की, लेकिन अंपायर ने पोलार्ड को नॉट आउट करार दिया। जिसके बाद गुजरात के कप्तान समेत टीम के अन्य खिलाड़ी भी डीआरएस लेने की दिलचस्पी दिखा रहे थे, लेकिन डगआउट पर मौजूद टीम के कोच आशीष नेहरा ने टीम को रिव्यू लेने के लिए मना किया। उन्होंने इशारा करके टीम को बताया कि गेंद स्टंप के ऊपर से जा रही है। जिसको जानने के बाद टीम ने रिव्यू का फैसला बदल दिया।

फैंस ने Ashish Nehra पर लगाया आरोप

Ashish Nehra

अगर आईपीएल के नियम को देखा जाए तो नेहरा ने जो किया वो नियमों का उल्लंघन है, क्योंकि रिव्यू (DRS) लेने का फैसला कप्तान के हाथ में होता है। अपील करने के बाद 15 सेकेंड के अंदर रिव्यू (डीआरएस) लेना होता है। इस दौरान कोच या टीम के किसी भी सदस्य को बाहर बात करने की इजाजत नहीं है। आशीष नेहरा के खिलाड़ियों की समीक्षा (डीआरएस) नहीं लेने के इशारे पर प्रशंसक निराश दिखे और कहा कि नेहरा ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

https://twitter.com/SirDindaTweet/status/1522594308838227968?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1522594308838227968%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fipl%2Fdid-gt-coach-ashish-nehra-breach-ipl-code-of-conduct-against-mumbai-indians-ipl-2022%2F1177007

आखिरी गेंद पर गुजरात ने हारी बाजी

Mumbai Indians turned the match in the last 2 overs

अगर इस मुकाबले के बात करें तो, इस मैच में मुंबई ने गुजरात को 5 रनों से मात दी। मैच का नतीजा सबको चौका देने वाला था। जहां शुरुआत से ये लग रहा था कि गुजरात ये मैच जीत जाएगी, वहीं मुंबई ने हारी हुई बाजी अपने नाम कर ली। गुजरात टाइटंस को अंतिम ओवर में नौ रन चाहिए थे, लेकिन सैम्स (तीन ओवर में 18 रन) ने छह गेंदों में केवल तीन रन दिए, जिससे राहुल तेवतिया भी रन आउट हो गए। इस मैच में किशन और रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी निभाई।

ashish nehra IPL 2022 MI vs GT