गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहे. उन्हें पहली बार आईपीएल 2022 की नई नवेली टीम जीटी की कप्तानी सौंपी गई थी और डेब्यू सीजन में ही उन्होंने इस फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2022 का टाइटल जिता जिता दिया. आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की शादी 2 अप्रैल 2009 में हुई थी. लेकिन, शादी से पहले दोनों की लवस्टोरी काफी दिलचस्प रही.
बेहद दिलचस्प है नेहरा की लवस्टोरी
दरअसल आशीष नेहरा (Ashish Nehra Love Story) की पत्नी रुश्मा (Rushma Nehra) गुजरात से ताल्लुक रखती थीं. दोनों की शादी दिल्ली में संपन्न हुई. रूश्मा एक आर्टिस्ट हैं. उनका जन्म 10 मई 1983 को गुजरात में हुआ था. साल 2002 में इंग्लैंड दौरे पर वो ओवल में मैच देखने पहुंची थी. यहां रुश्मा को देख टीम इंडिया के तेज गेंदबाजा अपना दिल हार बैठे थे. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी.
रुश्मा को भी आशीष नेहरा (Ashish Nehra) मन ही मन में पसंद आने लगे थे और दोनों अक्सर एक-दूसरे से मिलने लगे. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. सात साल तक दोनों अपने प्यार को दुनिया से छिपाए रखा. लेकिन, एक न एक दिन तो ये सबके सामने आना ही थी. इसलिए नेहरा ने सबसे पहले अपने परिवार वालों को इस बारे बताया. 23 मार्च 2009 को जब पूर्व क्रिकेटर अपने दोस्तों के साथ बैठकर बातें कर रहे थे तब उनके मन में शादी को लेकर सवाल आया.
15 मिनट में बनाया प्लान और हफ्तेभर में कर ली थी शादी
आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने इस बारे में जब गर्लफ्रेंड रुश्मा को बताया तो उन्होंने इसे मजाक में लिया. इसलि उन्होंने इसका जवाब न देना ही जरूरी समझा. लेकिन, जब अगले दिन फिर 'नेहरा' ने यही सवाल अपनी गर्लफ्रेंड से पूछा तो उन्हें रूश्मा को भी विश्वास हो गया इसलिए उन्होंने इसके लिए बिना देर किए हां कर दिया. इस बारे में खुद पूर्व क्रिकेटर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए कहा था कि सिर्फ 15 मिनट में शादी का प्लान बना और एक हफ्ते के अंदर शादी संपन्न हो गई.
26 मार्च 2009 को रुश्मा अपनी मां के साथ दिल्ली पहुंची थीं और 2 अप्रैल 2009 को उन्होंने भारतीय पूर्व क्रिकेटर से शादी रचा ली. दोनों की शादी के दो साल बाद भारत ने 2011 में वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की. आशीष नेहरा के 2 बच्चे हैं जिनका नाम रुश्मा एरियाना (बेटी) और आरुष (बेटा) हैं.
1999 में लंका के खिलाफ नेहरा ने किया था क्रिकेट में डेब्यू
आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने साल 1999 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के जरिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 मैच खेले. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 44 विकेट अपने नाम किए. वहीं वनडे और टी20 इंटरनेशनल में क्रमशः 157 और 34 विकेट हासिल किए. 2003 विश्व कप में उन्होंने डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर 6 विकेट अपने नाम दर्ज कराए थे. उनका ये कारनामा आज भी फैंस को याद है.