VIDEO: हार्दिक की धीमी फील्डिंग पर भड़के आशीष नेहरा, सरेआम दी गंदी गालियां, तो मुंह छुपाते नजर आए कप्तान
Published - 10 May 2023, 05:49 PM

रविवार यानी 7 मई को अहमदाबाद के मैदान पर आईपीएल 2023 का 51वां मुकाबला खेला गया। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ। जहां हार्दिक पांड्या की टीम ने 56 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इसी बीच एलएसजी की पारी के दौरान गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा कप्तान हार्दिक पांड्या पर झल्लाते हुए नजर आए। जिससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा....
हार्दिक पांड्या पर झल्लाते हुए नजर आए आशीष नेहरा
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात के बल्लेबाज़ों ने दमदार प्रदर्शन दिखाया और पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया। जवाब में लखनऊ की टीम इस स्कोर को हासिल नहीं कर सकी। इसी बीच एलएसजी की पारी के दौरान जीटी के हेड कोच आशीष नेहरा कप्तान हार्दिक पांड्या पर चिल्लाते दिखे।
दरअसल, हुआ ये कि दस ओवर खत्म हो जाने के बाद गुजरात की फील्डिंग स्लो हो गई थी। जिसकी वजह से टीम पर पेनल्टी लगने की संभावना बढ़ गई थी। ऐसे में नेहरा टीम समेत कप्तान पर गुस्सा करते दिखाई दिए। वहीं, उनका ये रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया। जोकि सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: 3 मिस्ट्री गर्ल जो IPL 2023 से रातोंरात हो गई वायरल, फैंस भी पूरी तरह से हो गए हैं इनके दिवाने
गुजरात की हुई शानदार जीत
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर क्रुणाल पांड्या ने पहले बल्लेबाज़ी के लिए गुजरात को आमंत्रण दिया। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन के बूते मेजबान टीम ने 227 रन का विशाल स्कोर बनाया। साहा ने 81 रन और गिल ने 94 रन की पारी खेली। जिसके जवाब में एलएसजी 7 विकेट गंवाकर 171 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप, जीटी की 56 रनों से शानदार जीत हुई।
यहाँ देखिए वीडियो:
— Cricbaaz (@cricbaaz21) May 7, 2023