Ashes 2021-22: अजीबोगरीब ढंग से आउट हुआ ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज बल्लेबाज़, कप्तान कमिंस तक नहीं रोक पाए अपनी हंसी

author-image
Rahil Sayed
New Update
Ashes 2021-22: अजीबोगरीब ढंग से आउट हुआ ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज बल्लेबाज़, कप्तान कमिंस तक नहीं रोक पाए अपनी हंसी

Ashes 2021-22: इस समय पूरे विश्वभर में क्रिकेट (Cricket) का माहौल है, हर जगह पूरी दुनिया में इस वक्त कहीं ना कहीं क्रिकेट खेला जा रहा है. जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया में दुनिया की सबसे बड़ी राइवलरी में से एक ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच एशेज (Ashes) सीरीज़ खेली जा रही है. भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला चल रही है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ये सीरीज़ पहले ही अपने नाम कर चुका है, हालांकि इस समय दोनों टीमों के बीच पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का एक दिग्गज बल्लेबाज़ इतने अजीबो-गरीब तरीके से आउट हुआ कि लोग उनके डिसमिसल को देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

इस तरह से आउट हुआ ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज बल्लेबाज़

एशेज के अंतिम और पांचवे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पक्ष में टॉस गिरा था, जिसके चलते महमान टीम इंग्लैंड ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था. जब इंग्लैंड के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड 23 वें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए, तो उनके ओवर की एक गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) शॉट खेलने की लालच में ऑफ़ स्टंप से इतना बाहर चले गए कि बेट से बॉल टकराती वह इससे पहले ही ज़मीन पर गिर पड़े, और गेंद सीधा जाकर उनके स्टंप्स पर लगी जिसके चलते मार्नस क्लीन बोल्ड हो गए.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ लाबुशेन आउट होने के बाद अपने आप से काफी नाखुश दिखे. पैर फिसलने की वजह से वह पिच पर गिर गए थे, इस गलती की वजह से लाबुशेन को अपनी विकेट से हाथ धोना पड़ा. हालांकि उनके इस प्रकार आउट होने से सभी की हंसी छूट गई.

लाबुशेन इस प्रकार आउट होने की वजह से बेहद निराश दिखे. वहीं लाबुशेन के साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ भी उनके आउट होने पर अपनी हंसी नहीं रोक पाए, साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कम्मिंस भी हंसते हुए दिखाई दिए.

पांचवे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाई

england cricket team

ऑस्ट्रेलिया ने पांचवे टेस्ट मैच की पहली पारी में लंच तक चार विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए हैं. विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक मार्नस लाबुशेन 53 गेंदों में महत्वपूर्ण 44 रन बनाने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर अजीबोगरीब तरीके से अपना विकेट गंवा बैठे. आपको बता दें कि, स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली रोबिनसन ने सिर्फ 15-15 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.

अनुभवी गेंदबाज़ ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा को अपनी घातक गेंदबाज़ी के चलते परेशान करके रख दिया, जिसका नतीजा यह हुआ कि ब्रॉड ने लगातार 3 मैडना ओवर डाल दिए. रोबिनसन ने डेविड वॉर्नर को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. 21 बोलें खेलने के बाद वॉर्नर 22वीं गेंद पर क्रॉली को कैच थमा बैठे. इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी करके अपने कप्तान जो रुट का टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला बिल्कुल सही साबित करवाया.

australia cricket team stuart broad England Cricket Team Ashes Series 2021-22 Marnus Labuschagne Ashes 2021-22