ओवल टेस्ट के चौथे दिन जॉनी बेयरस्टो ने मैदान पर दिलाई एमएस धोनी की याद, वीडियो हुई वायरल

Published - 16 Sep 2019, 06:29 AM

खिलाड़ी

भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर्स में से एक हैं। वह अपनी बिजली से भी तेज रफ्तार से पलक झपकते ही बल्लेबाज की गिल्लियां उड़ाकर उसे चलता कर देते हैं। लेकिन एशेज के पांचवे और आखिरी मैच के दौरान इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने ऐसी स्टंपकिंग की, किया जिसे देखकर धोनी की याद आ गई। देखिए वीडियो...

बेयरस्टो ने पलक झपकते लाबुशेन को भेजा पवेलियन

ओवल में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जॉनी बेयरस्टो ने बल्लेबाजी कर रहे मार्नस लाबुशेन को स्टंपिंग कर चलता किया। असल में जैक लीच गेंदबाजी कर रहे थे और मार्नस लाबुशेन शॉट खेलने के लिए चंद कदम आगे बढ़े लेकिन मार्नस से बॉल मिस हुई और बेयरस्टो के हाथ में पहुंच गई।

तभी विकेटकीपर ने मार्नस को पीछे आने का वक्त नहीं दिया और पलक झपकते ही गिल्लियां उड़ा दी। बेयरस्टो ने जिस तरह स्टंपिंग की उसे देखकर हर किसी को धोनी की याद आ गई क्योंकि माना जाता है कि धोनी हमेशा ही बिजली से तेज रफ्तार से स्टंपिंग करते हैं। इसी के साथ मार्नस लाबुशेन 14 रन बनाकर आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा।

हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया वापस ले जाएगी एशेज ट्रॉफी

जॉनी बेयरस्टो

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज 2-2 के स्कोर के साथ समाप्त हो गई। परिणामस्वरूप कंगारू एशेज ट्रॉफी को वापस अपने साथ ऑस्ट्रेलिया ले जाएंगे। पहला और चौथा ऑस्ट्रेलिया और तीसरा और पांचवां मैच इंग्लैंड ने जीता। आपको बता दें, पिछली बार एशेज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा था इसीलिए जबकि दोनों का स्कोर बराबर है फिर भी नियमानुसार ट्रॉफी कंगारू अपने साथ लेकर जाएंगे।

इस बार की एशेज का रोमांच चरम पर रहा। हर किसी की निगाहें स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के गेंदबाजों पर टिकी थी क्योंकि स्मिथ एक बड़े रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे थे हालांकि वह सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को पाने में असफल रहे। लेकिन कुल मिलाकर स्मिथ ने बैन के बाद धमाकेदार वापसी कर अपने फैंस के दिलों में जगह बना ली है।

Tagged:

स्टीव स्मिथ मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड एशेज सीरीज