Ashes में करारी हार मिलने के बाद IPL में नहीं दिखेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी

Published - 12 Jan 2022, 12:27 PM

jonny bairastow-ben stokes

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की ऑस्ट्रेलिया में एशेज (Ashes) सीरीज चल रही है. जिसमें मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरू के 3 टेस्ट मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर ली है. हालांकि चौथा टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच में ड्रॉ होगया है जबकि पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 14 जनवरी से ब्लंडस्टोन एरीना में खेला जाएगा. इस बार एशेज (Ashes) में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन (Bad Performance) ने उनके दर्शकों (Fans) को काफी निराश किया है. ऐसे में अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड वापसी टीम को ट्रैक पर लाने के लिए कुछ ठोस कदम उठाने की तैयारी कर रही है.

IPL में शायद नहीं दिखेंगे इंग्लैंड के सितारे

England players
Courtesy: Google Image

एशेज में इंग्लैंड के खिलाड़ियों द्वारा खराब प्रदर्शन के चलते, अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण में उनकी भागीदारी को खतरे में डाल दिया है। ऐसा पता चला है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) (ईसीबी) इंग्लैंड की एशेज की हार की पूरी समीक्षा करने की योजना बना रहा है।

mirror.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट के निदेशक एश्ले जाइल्स इंग्लैंड टेस्ट टीम में सुधार करने के लिए एक रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. जिसमें शायद इंग्लिश प्लेयर्स को आईपीएल (IPL) में पार्टिसिपेट या भाग लेने से रोकना भी एक एहम विचार होगा.

इंडियन प्रीमियर लीग आमतौर पर 2 महीने तक चलती है, लेकिन इस बार 2 नई टीमों की आने की वजह से टूर्नामेंट का ज़्यादा लंबे समय तक चलना तय है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) इंग्लैंड समर के शुरुआत में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों से क्लैश करेगा ऐसी पूरी संभावना है, विशेष रूप से आईपीएल का नॉक आउट स्टेज, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से क्लैश करेगा ऐसी पूरी संभावना जताई जा रही है.

आगामी महीने में होगा IPL 2022 का मेगा ऑक्शन

Mega Auction

आगामी आईपीएल का मेगा ऑक्शन फरवरी 2022 में आयोजन किया जाएगा. जिसमें इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों के भाग लेने की पूरी संभावना है. इसी के साथ आईपीएल में जोस बटलर (Jos Buttler) और मोईन अली (Moeen Ali) को उनकी-उनकी फ्रेंचाइजियों द्वारा रिटेन भी कर लिया गया है.

ऐसे में अब एक और बात यह भी सामने आई है कि आईपीएल में भाग लेने वाले इंग्लिश खिलाड़ियों को इंडिया में अपना समय कम करने के लिए कहा जाएगा, ताकि वे न्यूजीलैंड टेस्ट की तैयारी के लिए कुछ डोमेस्टिक मैचों का भी हिस्सा बन सकें।

Tagged:

IPL Mega Auction 2022 England Cricket Team Ashes 2021-22 BCCI -IPL 2022 england cricket board