आज यानी रविवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा एशेज़ सीरीज (Ashes 2021-22) का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुका है। इस मैच को ड्रॉ कराने में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने बेहद अहम पारियां खेली। सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने इंग्लैंड को 388 रनों का लक्ष्य दिया था।
एशेज़ सीरीज (Ashes 2021-22) का चौथा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ
इंग्लिश टीम मैच के आखिरी दिन 9 विकेट के नुकसान पर 270 रन बना कर मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रही। गौरतलब है कि इस एशेज़ सीरीज (Ashes 2021-22) में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इंग्लैंड टीम पर पूरे तरीके से हावी रही है। इसी कारण ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 3-0 से आगे है। 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले 3 मुकाबले जीत चुकी है और चौथा टेस्ट रविवार को ड्रॉ हो चुका है।
चौथे टेस्ट मैच का लेखा जोखा
एशेज़ सीरीज (Ashes 2021-22) के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट पर 416 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 294 रन बनाए थे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 265 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। इस लिहाज से इंग्लैंड को जीत के लिए 388 रनों का लक्ष्य मिला था।
मैच का चौथा दिन खत्म होते इंग्लैंड ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाए थे। मैच के अंतिम दिन बारिश की वजह से खेल रुक था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से पहले इंग्लैंड के तीन विकेट गिरा दिए थे। अंत में स्टोक्स ने 60 और बेयरस्टो ने 41 रन बना कर मैच ड्रॉ किया.
14 जनवरी से शुरू होगा पांचवां टेस्ट
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की एशेज़ सीरीज (Ashes 2021-22) में इंग्लैंड की टीम को क्लीन स्वीप करने की इच्छा खत्म हो गई है। अब इन दोनों टीमों के बीच एशेज़ सीरीज का पाँचवा और अंतिम टेस्ट 14 जनवरी से होबार्ट में खेला जाएगा। अब अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर अपना दम-खम इंग्लैंड के विरुद्ध बरकरार रखने की कोशिश में होगी। वहीं इंग्लैंड एक मैच जीत कर इस दौरे की कड़वी यादों को भुलाना चाहेगी।