Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जानी वाली विश्व क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित ऐशेज सीरीज (Ashes 2021-22) के पहले टेस्ट मैच के दुसरे ही दिन एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया. दरअसल ब्रिसबेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दुसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) इंग्लिश आलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. लेकिन टीवी रिप्ले में पता चला कि यह नोबॉल थी और वॉर्नर को इस तरह से 17 रनों पर जीवनदान मिल गया.
बवाल तब शुरू हुआ, जब रिप्ले में देखा गया कि स्टोक्स (Ben Stokes) के उस ओवर की पहली चारों गेंद नोबॉल ही थीं. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और पूर्व अंपायर साइमन टफेल (Simon Tuffell) ने इसकी कड़ी निंदा की है.
तकनीकी खराबी के चलते हो रही है परेशानी
Each of Ben Stokes' first four deliveries to David Warner was a no-ball 👀@copes9 | #Ashes pic.twitter.com/kcyNrYHSYr
— 7Cricket (@7Cricket) December 9, 2021
आईसीसी (ICC) के नियम के मुताबिक टीवी अंपायर को हर गेंद देखनी होती है कि यह नोबॉल है या नहीं, इसके लिए नई तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर को माने तो इस सीरीज के होस्ट ब्रॉडकास्टर चैनल सेवेन ने इस बात की पुष्टि की कि मैच (Ashes 2021-22) शुरू होने से पहले टीवी अंपायर के लिए हर गेंद चेक करने का जो सिस्टम होता है, उसमें तकनीकी खराबी आ गई थी और इसलिए यह मैच पुरानी तकनीक से खेला जा रहा है, जिसमें सिर्फ उन गेंदों को चेक किया जाता है, जिस पर विकेट गिरते हैं.
2019 में आईसीसी ने पहली बार इसका ट्रायल किया था कि हर गेंद को चेक किया जाए कि वह नोबॉल है या नहीं. इसके बाद 2020 में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज के दौरान इसको पहली बार टेस्ट क्रिकेट में लागू किया गया था. हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और पूर्व अंपायर साइमन टफेल (Simon Tuffell) ने इस मामले की कड़ी निंदा की हैं.
अच्छी स्थिति में है ऑस्ट्रेलियन टीम
ऐशेज सीरीज (Ashes 2021-22) के पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश कप्तान जो रुट (Joe Root) का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उन्ही पर भारी पर गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पुरी टीम केवल 147 रनों पर ढेर हो गयी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ ख़ास नहीं रही. टीम ने अपना पहला विकेट केवल 11 रनों पर ही गवां दिया था.
हालाँकि इसके बाद मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और डेविड वॉर्नर (David warner) ने मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. लाबुशेन ने 62 रनों की पारी खेली तो वहीं वार्नर ने 94 रन बनाए. ताजा समाचार मिलने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 275 रन बना लिए हैं.