Ashes 2021-22: इंग्लैंड ने घोषित की पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 , इस दिग्गज गेंदबाज के बिना मैदान पर उतरेगी इंग्लिश टीम

author-image
Amit Choudhary
New Update
Ashes 2021-22

Ashes 2021-22: क्रिकेट इतिहास की 2 सबसे चिर-प्रतिद्वंदी टीम, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जानी वाली क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित ऐशेज सीरीज (Ashes 2021-22)  की शुरुआत 8 दिसम्बर से होने जा रही हैं. 5 टेस्ट मैचो की इस सीरीज का पहला मैच ब्रिसबेन के एतिहासिक गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबलें (Ashes 2021-22) के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम ने पहले ही अपने 11 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है. अब मैच शुरू होने से पहले इंग्लिश टीम ने भी इस मैच के लिए अपने 12 खिलाड़ियों के नाम साफ़ कर दिए हैं.

ऐसी होगी इंग्लैंड की प्लेइंग-11

Ashes 2021-22

कल यानि कि, 8 दिसम्बर से शुरू हो रही प्रतिष्ठित ऐशेज सीरीज (Ashes 2021-22) के पहले मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने 12 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी हैं. टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) चोट के कारण पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे. उनके जगह पर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) या मार्क वुड (Mark Wood) में से किसी एक को प्लेयिंग-11 में शामिल किया जा सकता है.

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) लम्बे समय के बाद इस मैच के साथ क्रिकेट में अपना वापसी कर रहे हैं. दुनिया के सबसे अच्छे आलराउंडर में से एक बेन स्टोक्स ने इसी साल के बीच में मानसिक स्वास्थ्य में गड़बड़ी के कारण अनिश्चित काल के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था. अब उनकी वापसी से इंग्लिश टीम को एक अच्छा बैलेंस मिलेगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया भी इस मैच के लिए अपनी प्लेयिंग-11 की घोषणा कर चूका हैं.

जाॅनी बेयरस्टो को नहीं मिली टीम में जगह

Ashes 2021-22

विकेटकीपर बल्लेबाज जाॅनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को Ashes 2021-22 के पहले टेस्ट मैच के लिए  12 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है. बेयरस्टो का प्रदर्शन हाल में हुई भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में (Ind vs Eng) काफी निराशाजनक रहा था. कप्तान जो रूट (Joe Root) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनसे अधिक रन इस साल दुनिया में अन्य किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाए हैं.

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) भी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. सीरीज से पहले कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने विवाद के बाद इस्तीफा दे दिया था. ऑस्ट्रेलिया को घर में खेली गई अंतिम सीरीज में टीम इंडिया से हार मिली थी. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें सतर्क रहना होगा.

Ashes 2021-22 पहले मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं

इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम: जो रूट (कप्तान), स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), हसीब हमीद, जैक लीच, डेविड मलान, ओली पोप, ओली रॉबिनसन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

ऑस्ट्रेलिया की Playing-XI: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव कप्तान (उप कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड.

joe root James Anderson pat cummins ben stokes Jonny Bairstow Chris Woakes Ashes 2021-22 Mark Wood