एशेज में दिखा उड़ता स्टीव, एक हाथ से कैच लपक सभी को किया हैरान, वीडियो हुई वायरल

Published - 15 Sep 2019, 05:14 AM

खिलाड़ी

एशेज का पांचवां मैच बेहद रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। 2-1 से बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में नजर आ रही है। लेकिन इस टीम के पास स्टीव स्मिथ है जिसने टीम को परेशानियों से निकालने की जिम्मेदारी उठाई हुई है। स्टीव बल्ले से तो रन बना ही रहे हैं लेकिन कल के मैच में उन्होंने जिस तरह हवा में उड़कर क्रिस वोक्स का कैच लपका, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। आप खुद देखिए वीडियो...

स्टीव स्मिथ ने हवा में उड़कर लपका कैच

ऑस्ट्रेलिया 2-1 की बढ़त को एशेज की ट्रॉफी को बरकरार रखने के लिए स्टीव स्मिथ हर तरह से अपना योगदान दे रहे हैं। ओवल में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में यह वाक्या उस वक्त हुआ जब क्रिस वोक्स के हाथ में गेंद थी और मिचेल मार्श गेंदबाजी कर रहे थे तभी वोक्स ने एक शॉट खेला जिसे सेकेंड स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ ने हवा में छलांग लगाकर लपक लिया। एक तरफ वोक्स हैरान नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी विकेट को सेलिब्रेट करते दिखे।

इंग्लैंड की बढ़त से दबाव में ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के पांचवे टेस्ट के तीसरे दिन के खत्म होने तक इंग्लैंड ने 382 रनों की बढ़त बना ली है। जो डेनली की 90, बेन स्टोक्स 67, जोस बटलर 47 की मदद से 8 विकेट खोकर 313 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड की लगातार रनों की बढ़त से ऑस्ट्रेलाई क्रिकेट टीम दबाव में दिख रही है। अब ये आखिरी मैच ही बताएगा की एशेज की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास बरकरार रहेगी या इंग्लैंड यह मैच जीतकर बाजी पलट देगी।

स्टीव स्मिथ रिकॉर्ड से चंद कदम हैं दूर

1930 की एशेज सीरीज में सर डॉन ब्रैडमैन ने 5 मैचों में 7 पारियों में 4 शतकों की मदद से कुल 974 रन बनाकर एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया था। उनका एक पारी में सर्वाधिक स्कोर 334 था। वहीं स्टीव स्मिथ अब दिग्गज के रिकॉर्ड से चंद कदम दूर हैं।

स्टीव स्मिथ ने अब तक खेली गई अपनी 6 पारियों में 751 रन बना लिए हैं। अब उनके पास एक पारी बकाया है और यदि वह इस पारी में 223 रन बना लेते हैं तो वह ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Tagged:

स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज