अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज Asghar Afghan ने शनिवार को ही संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद वह आज नामिबिया के सामने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने मैदान पर उतरे। इसके बाद जब वह ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे थे, तो टीम के सभी खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सम्मानपूर्वक विदाई दी। Asghar Afghan का अफगानिस्तान क्रिकेट को इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम योगदान रहा है।
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ मिली विदाई
अफगानिस्तान रविवार को नामिबिया के सामने मैदान पर उतरी। ये मुकाबला अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी Asghar Afghan के लिए आखिरी मैच रहा, क्योंकि शनिवार को ही उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की ओर से अफगान ने अपने आखिरी मैच में 23 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली।
इस पारी में अफगान ने 3 चौके व 1 छक्का भी लगाया और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया। ये दिग्गज का फेयरवेल मैच रहा। साथी खिलाड़ियों ने दिग्गज को 'गार्ड ऑफ ऑनर' के साथ विदा किया। आईसीसी ने उनके लिए खास पोस्ट शेयर किया। वहीं जब वह पारी के बाद वह अपने संन्यास की बात करते हुए भावुक हो गए। वह टी20 क्रिकेट के दिग्गज कप्तानों में गिने जाते हैं।
सबसे सफल कप्तानें हैं Asghar Afghan
अफगानिस्तान के Asghar Afghan T20I क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने 52 T20I मैचों में कप्तानी की है। टीम को 42 मैच में जीत मिली है जबकि 9 में हार। एक मैच टाई रहा है। वे बतौर कप्तान सबसे अधिक मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी 41 जीत के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन 40 जीत के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी दी विदाई
Former skipper and national player @MAsgharAfghan played his last match today against Namibia, made important 31 runs and bade farewell to all formats of cricket with heavy heart. He received the guard of honor from his teammates.
📷: @GettyImages pic.twitter.com/jZK5amNQT7— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 31, 2021
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान Asghar Afghan के आखिरी मैच के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें शुभमकामनाएं मिल रही हैं। इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने दिग्गज खिलाड़ी के लिए पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर के वक्त की 3 तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय खिलाड़ी अजगर अफगान ने नामीबिया के खिलाफ आज अपना आखिरी मैच खेला, 31 रन बनाए और अब भारी मन के साथ उन्हें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को विदाई दी। उन्हें अपने साथियों से गार्ड ऑफ ऑनर मिला।'