जाने-माने पाकिस्तानी अंपायर लाहौर के बाजार में जूते बेचने पर हुए मजबूर, रेप का भी लग चुका है आरोप

Published - 25 Jun 2022, 05:03 AM

asad rauf

पाकिस्तान के असद रऊफ (Asad Rauf) एक मशहूर अंपायर है. जिन्हें विश्वकप में भी अंपायरिंग करते हुए देखा जा चुका है. वह भारत में उस समय सुर्खियों में थे जब उनका एक फोटो मुंबई मॉडल के साथ वायरल हो गया था. इस पूर्व अंपायर ने लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूरी बना ली है और इन दिनों वो लाहौर के लांडा बाजार में जूते बेचने का काम रहे हैं.

Asad Rauf ने जूते बेचने पर कही ये बात

श्रीलंका में आर्थिक मंदी के चलते विश्वकप विजेता खिलाड़ी रोशन महानामा को पेट्रोल पंप पर चाय बांटते हुए देखा गया था. वहीं अब लाहौर के लांडा बाजार में मशहूर अंपायर असद रऊफ को जूते बेचते हुए स्पॉट किया गया.

पाकिस्तान की बात करे तो वो इन दिनों सबसे बुरे आर्थिक समस्या से के दौर से जूझ रहा है. इमरान सरकार का तख्ता पलट हो जाने के बाद से लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इसका असर अब खिलाड़ियों पर भी दिख रहा है. कुछ दिन पहले पाकिस्तान में पेट्रोल ना मिलने को लेकर मोहम्मद हफीज ने ट्वीट कर पाकिस्तान में बनी नए सरकार की पोल खोली थी.

वहीं इस दौरान सोशल मीडिया पर मशहूर अंपायर असद रऊफ (Asad Rauf) की जूते बेचने वाली तस्वीर ने लोगों को हैरान कर दिया है. हाल ही में एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या आप इस काम से खुश हैं तो असद रऊफ ने इसके जबाव में कहा,

'मैं जिस काम को करता हूं, उस काम की पीक पर जाता हू. मैंने लंडे का काम शुरू किया इसकी पीक पर गया. मैं जो काम छोड़ देता हू. उसे छोड़ ही देता हूं, मैं अब कोई क्रिकेट मैच नहीं देखता. मैने सारी उम्र जब खुद ही क्रिकेट खिला दिया है तो उसे अब टीवी पर क्या देखना.'

'जिंदगी है तब तक काम करूंगा'

asad rauf

आईसीसी एलीट पैनल के पूर्व अंपायर असद रऊफ (Asad Rauf) को कई बड़े टूर्नामेंट में अंपायरिंग करते हुए देखा जा चुका है. वह आईपीएल और विश्वकप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. लेकिन वह इन दिनों लाहौर के बाजार में जूते कपड़े बेचकर अपना गुजारा कर रहे हैं. वह अपने इस काम से खुश हैं और ताउम्न काम करना चाहते हैं. उनका कहना कि,

'मैने बस ये अपना छोटा सा जूतों और कपड़ों का व्यापार शुरू किया है. मैं अपनी आखरी सांस तक काम करना चाहता हूं. मेरे खून में भी यही है जब तक जिंदगी रहेगी तब तक काम करता रहूंगा. मैं 66 साल का हूं और अपने पैरों पर खड़ा हूं'

Asad Rauf पर रेप के भी लग चुके हैं आरोप

मशहूर अंपायर असद रऊफ (Asad Rauf) पर मुंबई की एक मॉडल ने साल 2012 में रेप के आरोप लगाए थे. मॉडल का कहना था कि वह और असद रऊफ दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे. शादी का वादा करके रऊफ ने उनसे शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन, बाद में अपने वादों से मुकर गए. हालांकि, रऊफ ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.