AS-W vs ST-W 27th T20 Prediction in Hindi: WBBL के रोमांचक मुकाबले में कौन मारेगा बाजी? पढ़ें टॉप प्लेयर, स्कोर और मैच प्रेडिक्शन

Published - 27 Nov 2025, 03:23 PM | Updated - 27 Nov 2025, 03:26 PM

AS-W vs ST-W 27th T20 Prediction
AS-W vs ST-W 27th T20 WBBL 2025

WBBL 2025: एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन ने टूर्नामेंट में 6 में से 2 मैच जीते हैं और वह 5 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। दूसरी तरफ सिडनी थंडर वूमेन ने भी अभी तक 2 मैच जीते हैं और वह सातवें स्थान पर है। दोनों टीमों को शीर्ष-4 में जगह पक्की करने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

AS-W vs ST-W 27th T20 WBBL 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन vs सिडनी थंडर वूमेन

  • स्टेडियम: एडिलेड ओवल, एडेलेड, (ऑस्ट्रेलिया)

  • मैच की तारीख: 28 नवंबर 2025 (1;40 PM)

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Jio Hotstar, Star Sports पर उपलब्ध होगी

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैचएडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन ने जीतेसिडनी थंडर वूमेन ने जीतेड्रॉ/टाई
10640

यह भी पढ़ें: HB-W vs SS-W 19th T20 Prediction in Hindi: सिडनी सिक्सर्स थाम पाएगी हरिकेन्स की रफ्तार? जानें स्टार प्लेयर, अनुमानित स्कोर और विजेता टीम

हालिया फॉर्म:

एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन ने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं वही सिडनी थंडर वूमेन ने भी पिछले 5 से 2 मैच जीतें है।

एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन WLLLW
सिडनी थंडर वूमेन LWWLL

एडिलेड ओवल पिच रिपोर्ट:

यह मैच एडिलेड ओवल, एडेलेड, (ऑस्ट्रेलिया) में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 31 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 128 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 123 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 9 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs40 Runs44 Runs
10 Overs66 Runs72 Runs
15 Overs107 Runs109 Runs
20 Overs146 Runs130 Runs

इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 65% मैच जीते हैं और स्पिनर्स ने 55% विकेट लिए हैं।

AS-W vs ST-W 27th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • ताहलिया विल्सन: सिडनी थंडर टीम की सलामी बल्लेबाज है इन्होंने 6 मैच में 195 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 30-40 रन कर सकती है।

  • लॉरा वोल्वार्ड्ट: पिछले मैच में इन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया है। यह अभी तक 6 मैच में 193 रन बना चुकी हैं। इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकती है।

AS-W vs ST-W 27th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • डार्सी ब्राउन: एडिलेड स्ट्राइकर्स के तरफ से काफी अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं। इन्होंने 6 मैच में 10 विकेट लिए हैं इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

  • शबनिम इस्माइल: सिडनी थंडर टीम की अनुभवी गेंदबाज है इन्होंने 6 मैच में 9 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

AS-W vs ST-W 27th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन टीम इस मैच में विजेता रह सकती है। एडिलेड ने पिछले मैच में ब्रिसबेन हीट को 6 विकेट से हराया है। लॉरा वोल्वार्ड्ट एडिलेड स्ट्राइकर्स के तरफ से अच्छी फार्म में है। गेंदबाजी यूनिट में डार्सी ब्राउन अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। दूसरी तरफ सिडनी थंडर वूमेन ताहलिया विल्सन, फोबे लिचफील्ड पर निर्भर करती है।

AS-W vs ST-W 27th T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन: 1. लॉरा वोल्वार्ड्ट, 2. टैमी ब्यूमोंट, 3. मैडी पेन्ना, 4. ताहलिया मैकग्राथ (C), 5. ब्रिजेट पैटरसन (WK), 6. एली जॉनस्टन (WK), 7. अमांडा वेलिंगटन, 8. सोफी एक्लेस्टोन, 9. जेम्मा बार्सबी, 10. एलेनोर लारोसा, 11. डार्सी ब्राउन

सिडनी थंडर वूमेन: 1. जॉर्जिया वोल, 2. ताहलिया विल्सन (WK), 3. फोबे लिचफील्ड (C), 4. हीथर नाइट, 5. चमारी अटापट्टू, 6. अनिका लियरॉयड, 7. लॉरा हैरिस, 8. लूसी फिन, 9. टेनियल पेशेल, 10. शबनिम इस्माइल, 11. सैम बेट्स

एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन बनाम सिडनी थंडर वूमेन WBBL 2025 के लिए स्क्वाड:

एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन: लॉरा वोल्वार्ड्ट, मेगन शुट्ट, टैमी ब्यूमोंट, सोफी एक्लेस्टोन, ब्रिजेट पैटरसन (WK), अमांडा वेलिंगटन, डार्सी ब्राउन, मैडी पेन्ना, एला विल्सन, जेम्मा बार्स्बी, ताहलिया मैकग्राथ (C), एनेसु मुशांगवे, एलेनोर लारोसा, तबाथा सैविले, ऐली जॉनस्टन (WK)

सिडनी थंडर वूमेन: चमारी अटापट्टू, हीथर नाइट, शबनीम इस्माइल, लॉरा हैरिस, सैम बेट्स, फोबे लिचफील्ड (C), ताहलिया विल्सन (WK), जॉर्जिया वोल, अनिका लियरॉयड, हसरत गिल, एला ब्रिस्को, लूसी फिन, तानेले पेशेल

Tagged:

Sydney Thunder Women Adelaide Strikers Women WBBL 2025 AS-W vs ST-W 27th T20 Prediction AS-W vs ST-W
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन ने टूर्नामेंट में 6 में से 2 मैच जीते हैं और वह 5 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन टीम इस मैच में विजेता रह सकती है।

पिच बसंतुलित मानी जा रही है, लेकिन नई गेंद से तेज़ गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है।