AS-W vs HB-W 37th T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट
Published - 04 Dec 2025, 04:52 PM | Updated - 04 Dec 2025, 04:54 PM
Table of Contents
WBBL 2025: एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन और होबार्ट हरीकेंस वूमेन टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होगी पिछली भिड़ंत में होबार्ट हरीकेंस 4 विकेट से विजेता रही थी। एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन 3 मैच जीतकर छठे स्थान पर है। दूसरी तरफ होबार्ट हरीकेंस ने 7 मैच जीते हैं और वह पहले स्थान पर है।
एडिलेड स्ट्राइकर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भले ही कम हों, लेकिन टीम इस मैच को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारना चाहेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....
AS-W vs HB-W 37th T20 WBBL 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:
स्टेडियम: करेन रोल्टन ओवल एडिलेड,(ऑस्ट्रेलिया)
मैच की तारीख: 5 दिसंबर 2025 (01:40 PM)
लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Jio Hotstar, Star Sports Network पर उपलब्ध होगी
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:
| मैच | एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन ने जीते | होबार्ट हरीकेंस वूमेन ने जीते | ड्रॉ/टाई |
| 10 | 5 | 5 | 0 |
हालिया फॉर्म:
एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन ने पिछले 5 में से 2 मैच जीतें है वही होबार्ट हरीकेंस वूमेन ने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं।
| एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन | W | W | L | L | L |
| होबार्ट हरीकेंस वूमेन | W | W | L | L | W |
करेन रोल्टन ओवल एडिलेड पिच रिपोर्ट:
यह मैच करेन रोल्टन ओवल एडिलेड,(ऑस्ट्रेलिया) में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 32 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 148 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 129 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…
| Overs | 1st Inn | 2nd Inn |
| 6 Overs | 46 Runs | 49 Runs |
| 10 Overs | 71 Runs | 83 Runs |
| 15 Overs | 116 Runs | 123 Runs |
| 20 Overs | 162 Runs | 159 Runs |
इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 56% मैच जीते हैं और स्पिनर्स ने 38% विकेट लिए हैं।
AS-W vs HB-W 37th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
डेनियल वायट-हॉज: होबार्ट की तरफ से इन्होंने अभी तक 9 मैच में 416 रन बनाए हैं। पिछले मैच में इन्होंने 71 रन की पारी खेली है। इस मैच में भी अच्छा स्कोर कर सकती हैं।
टैमी ब्यूमोंट: एडिलेड स्ट्राइकर्स की सलामी बल्लेबाज है इन्होंने अभी तक 182 रन बनाए हैं। इस मैच में भी ये 30-40 रन बना सकती है।
AS-W vs HB-W 37th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
हीथर ग्राहम: होबार्ट हरीकेंस वूमेन के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है। इन्होंने 9 मैच में 14 विकेट लिए हैं इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।
लिंसे स्मिथ: होबार्ट हरीकेंस वूमेन के तरफ से इन्होंने 9 मैच में 12 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।
AS-W vs HB-W 37th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?
होबार्ट हरीकेंस वूमेन टीम इस मैच में विजेता रह सकती है। होबार्ट की दोनों सलामी बल्लेबाज अच्छी फार्म में है और गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दूसरी तरफ लॉरा वोल्वार्ड्ट साउथ-अफ्रीका लौट चुकी है जिसके चलते एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन की बल्लेबाजी यूनिट कमजोर हो गई है। एडिलेड की तरफ से यही रन बना रही थी।
AS-W vs HB-W 37th T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:
एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन: लॉरा वोल्वार्ड्ट, टैमी ब्यूमोंट, मैडलिन पेन्ना, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), ब्रिजेट पैटरसन (विकेटकीपर), एली जॉनस्टन, अमांडा-जेड वेलिंगटन, सोफी एक्लेस्टोन, जेम्मा बार्सबी, एलेनोर लारोसा, डार्सी ब्राउन
होबार्ट हरीकेंस वूमेन: लिज़ेल ली (विकेटकीपर), डेनियल वायट-हॉज, नैट साइवर-ब्रंट, निकोला कैरी, एलिस विलानी (कप्तान), हीथर ग्राहम, रेचल ट्रेनमैन, हेली सिल्वर-होम्स, मौली स्ट्रानो, लॉरेन स्मिथ, लिंसे स्मिथ
एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन बनाम होबार्ट हरीकेंस वूमेन WBBL 2025 के लिए स्क्वाड:
एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन: लॉरा वोल्वार्ड्ट, टैमी ब्यूमोंट, मैडलिन पेन्ना, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), ब्रिजेट पैटरसन (विकेटकीपर), एली जॉनस्टन, अमांडा-जेड वेलिंगटन, सोफी एक्लेस्टोन, जेम्मा बार्सबी, एलेनोर लारोसा, डार्सी ब्राउन, तबाथा सैविले, एला विल्सन, मैगी क्लार्क, एनेसु मुशांगवे, मेगन शुट्ट
होबार्ट हरीकेंस वूमेन: लिज़ेल ली (विकेटकीपर), डेनियल वायट-हॉज, नैट साइवर-ब्रंट, निकोला कैरी, एलिस विलानी (कप्तान), हीथर ग्राहम, रेचल ट्रेनमैन, हेली सिल्वर-होम्स, मौली स्ट्रानो, लॉरेन स्मिथ, लिंसे स्मिथ, रूथ जॉनस्टन, कैली विल्सन, कैथरीन ब्राइस
Tagged:
Hobart Hurricanes Women Adelaide Strikers Women WBBL 2025 AS-W vs HB-W 37th T20 Prediction AS-W vs HB-W 37th T20 WBBL AS-W vs HB-Wऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।